ये 5 खासियत बताती है कि बॉलीवुड में कभी कोई दूसरा गोविंदा पैदा नहीं हो सकता।

    ये 5 खासियत बताती है कि बॉलीवुड में कभी कोई दूसरा गोविंदा पैदा नहीं हो सकता।

    बॉलीवुड में वैसे तो बहुत से कमाल के एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से हमें प्रभावित किया। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से एक्टर्स हर साल एंट्री लेते हैं। कुछ चलते और कुछ गुमनामी की जिंदगी में खो जाते। लेकिन हमारी इसी इंडस्ट्री ने कुछ बड़े कलाकारों को भी जन्मा है। फिल्मों में इनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। और जब योगदान की बात आई है तो सदाबहार एक्टर गोविंदा को कैसे भुला जा सकता है।....

    गोविंदा एक ऐसे एक्टर हैं जिनको कॉपी कर पाना भी बहुत मुश्किल है। इनकी अपनी एक अलग पहचान है। 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में जन्मे गोविंदा ने साल 1986 में फिल्म ‘इल्जाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके साल बाद 1990 से लेकर 1999 गोविंदा के नाम रहा। इन्होंने इस दौरान अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्में दी और अपने आप को एक बहुमुखी एक्टर के तौर पर पेश किया।

    इनकी ये खासियत बताती है कि इंडस्ट्री में कभी कोई दूसरा गोविंदा पैदा नहीं हो सकता।

    1. डांस

    इसमें कोई शक नहीं कि गोविंदा एक्टर के साथ एक बेमिसाल डांसर है। फिल्मों में उनके कमर के लटके-झटके और चेहरे के भाव स्वर्ग से उतरी मेनका को भी फेल कर सकते हैं। ‘किसी डिस्को में जायें’ ‘यूपी वाला ठुमका लगाऊं’, ‘सरकाई लियो खटिया’ जैसे और भी गाने है जो कभी किसी पार्टी में चल जाए। तो आप अपने आप को डांस किये बिना नहीं रोक पाएंगे। गोविंदा जैसा डांस न कभी किसी ने किया और न ही कोई एक्टर कभी कर पायेगा।

    ये 5 खासियत बताती है कि बॉलीवुड में कभी कोई दूसरा गोविंदा पैदा नहीं हो सकता।

    2. जुड़वा

    गोविंदा ने अपनी बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में डबल रोल निभाया है। सिर्फ डबल ही नहीं कुछ फिल्मों में तो उनके 5-6 किरदार भी देखने को मिले हैं। और ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इनसे बेहतर डबल रोल निभाना एक्टर्स के लिए बहुत मुश्किल है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘आँखें’, ‘सैंडविच’, और ‘गैमब्लेर’ जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन फिल्म ‘हद कर दी आप ने’ तो गोविंदा ने तो हद ही कर दी। उन्होंने 6 किरदार निभाए थे। 

    ये 5 खासियत बताती है कि बॉलीवुड में कभी कोई दूसरा गोविंदा पैदा नहीं हो सकता।

    3. कॉमेडियन

    वैसे तो गोविंदा ने रोमांटिक, एक्शन और ड्रामा हर तरह की फिल्में की है। लेकिन अगर हम इनकी फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड उठा कर देखे तो कॉमेडी फिल्मों ने इनकी किस्मत ही बदल दी। ‘साजन चले ससुराल, ‘राजा बाबू’ ‘हीरो नंबर 1’ ‘कुली नंबर 1’, ‘दुल्हे राजा’ जैसी फिल्में हैं। 

    ये 5 खासियत बताती है कि बॉलीवुड में कभी कोई दूसरा गोविंदा पैदा नहीं हो सकता।

    4. डायलॉग्स

    आपने गोविंदा की फिल्मों में उनके डायलॉग्स पर ध्यान दिया है ? गोविंदा ने अपनी फिल्मों में सबसे बेहतरीन डायलॉग्स दिए हैं। यकीन न हो तो उनके डायलॉग्स पर ध्यान दीजिये- ‘तुम क्या अपने आप को मुगल-ए-आज़म हम को अनारकली समझता है बे...कितना नचा रहा है’ ‘भरे सावन में रेगिस्थान लगता है, ये घर मेरा खाली मकान लगता है’, ‘मुझको लम्बी उम्र की दुआ मत दो, जीतनी गुजरी नागवार गुज़री’ ऐसे ही बहुत से डायलॉग्स जो उन्हें एक बेहतरीन एक्टर बनाते हैं।

    ये 5 खासियत बताती है कि बॉलीवुड में कभी कोई दूसरा गोविंदा पैदा नहीं हो सकता।

    5. केमिस्ट्री

    गोविंदा ने अपने करियर में बहुट सी हीरोइनों के साथ काम कर चुके हैं। उनकी जोड़ी 90 की दशक की दशक एक्ट्रेसेज़ से लेकर आज की हीरोइनों के साथ जबदस्त लगती हैं। वो शिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, तब्बू, जूही चावला, उर्मिला मंतोड़कर जैसी टॉप की एक्ट्रेसेज के साथ काम कर चुके हैं। सौर अभी के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री देखी गई है। लेकिन करिश्मा और रवीना के साथ बनी इनकी जोड़ी को कोई और जोड़ी कभी रिप्लेस नहीं कर पाई। 

    ये 5 खासियत बताती है कि बॉलीवुड में कभी कोई दूसरा गोविंदा पैदा नहीं हो सकता।

    अब आप भी मानेंगे न कि गोविंदा जैसा कोई नहीं !