भाग्यश्री ने करियर की शुरुआत में यश चोपड़ा की फ़िल्में कर दी थी रिजेक्ट, इस बीमारी की वजह से बदल गई जिंदगी

    भाग्यश्री की इस बीमारी की वजह से बदल गई जिंदगी

    भाग्यश्री ने करियर की शुरुआत में यश चोपड़ा की फ़िल्में कर दी थी रिजेक्ट, इस बीमारी की वजह से बदल गई जिंदगी

    सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली भाग्यश्री को खूब पसंद किया गया था। उस समय ये जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हित जोड़ी थी। भाग्यश्री कई हीरोइनों के लिए तगड़ा कम्पटीशन बन चुकी थी। लेकिन अपने करियर के इतने पीक टाइम पर पहुंच कर भाग्यश्री ने फ़िल्मी दुनिया से दुरी बना ली। उस समय वो अपने शुरू हुए परिवार को आगे बढ़ाना चाहती थीं और बच्चों को वक़्त देना चाहती थी। भाग्यश्री ने माना उस समय वो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को संभाल नहीं पाती। उनके लिए हमेशा से उनका परिवार उनकी प्रायोरिटी था। आज उनके बच्चे बड़े हो गये हैं और उन्हीं की वजह से वो फिल्मों में वापसी कर पा रही हैं।

    भाग्यश्री ने करियर की शुरुआत में यश चोपड़ा की फ़िल्में कर दी थी रिजेक्ट, इस बीमारी की वजह से बदल गई जिंदगी

    अपनी लाइफ में आये इन बदलाव के बारे में भाग्यश्री ने स्पॉटबॉय से बात की। भाग्यश्री ने बताया कि कैसे करियर के पीक पर बड़े डायरेक्टर्स की फ़िल्में उन्हें ऑफर की गई थी। यश चोपड़ा की कई बड़ी फ़िल्में भाग्यश्री को ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया। फिल्म रिजेक्ट करने के बारे में भाग्यश्री ने कहा ‘मैंने वास्तव में उस समय की अधिकांश बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था। जब भी मैं प्रकाश अंकल या यशजी (चोपड़ा) से मिलती, वे सभी के सामने मुझे डांट लगा देते थे। अभी हाल ही में, कुछ साल पहले, जब मैं भी यश अंकल के पास गई और अभिमन्यु से मिलवाया, तो उन्होंने मेरे बेटे से कहा, "ये तुमहारी माँ है ना, वो इंडस्ट्री में सब से बेवकूफ लड़की है'। वह वास्तव में मेरे साथ काम करना चाहते थे और मैं हमेशा उन्हें कहते ना कह देती थी। मैंने प्यार किया के बाद, हर बड़ी फिल्म मुझे ऑफर की गई थी, खासकर जो इन निर्देशकों ने की थी।

    भाग्यश्री ने करियर की शुरुआत में यश चोपड़ा की फ़िल्में कर दी थी रिजेक्ट, इस बीमारी की वजह से बदल गई जिंदगी

    भाग्यश्री ने अपनी बीमारी के बारे में भी बताया। वो कहती हैं जब उन्होंने टीवी सीरियल ‘लौट आओ तृषा किया था उस दौरान उनका सीधा हाथ स्थिर हो गया था। उस साथ से किसी भी तरह की मूवमेंट नहीं होती थी। इसके उन्हें कंधे में भी दिक्कत होने लगी और कई और हेल्थ परेशानियां। हेल्थ से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रही भाग्यश्री ने तब न्यूट्रीशन पढ़ा, फिटनेस पर काम किया और ऐसे अपनी बीमारी से खुद जीत पाई। उन्होंने अपनी लोफे बदल ली थी। खाने-पीने के अलावा फिटनेस पर खूब ध्यान दिया और अब भी 51 साल की उम्र में वो रोजाना योगा और वर्कआउट करती हैं।

    भाग्यश्री अब कमबैक कर रही हैं प्रभास 20 और कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी में वो अहम् किरदार निभाने वाली हैं। थलाइवी के लिए उन्होंने स्पेशल स्किल सीखी हैं जिसे लेकर वो बेहद एक्साइटेड और खुश हैं। भाग्यश्री बताती हैं कि शूटिंग के दौरान कंगना ने भी उनसे वही सवाल पूछा था कि स्टारडम छोड़ने पर कोई रिग्रेट नहीं है? इस पर भाग्यश्री उन्हें ना में जवाब देती हैं। उन्हें कोई रिग्रेट नहीं है कि करियर के पीक पर, इतना स्टारडम देखने के बाद करियर छोड़ कर परिवार पर ध्यान देना। वो तब भी खुश थी और आज जब वो वापसी कर रही हैं वो आज भी खुश हैं।