नहीं रहे भजन गायक नरेंद्र चंचल, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

    नहीं रहे भजन गायक नरेंद्र चंचल, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

    नहीं रहे भजन गायक नरेंद्र चंचल, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

    एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही हैं। पॉपुलर भजन गायक नरेंद्र चंचल अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज यानी शुक्रवार दोपहर दिल्ली के एक निजी हॉस्पिटल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।

    नरेंद्र चंचल के बारे में बताया जा रहा है कि वो पिछले 3 महीनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। नरेंद्र चंचल ने न सिर्फ भजन बल्कि कई बड़ी फिल्मों में पॉपुलर सिंगर्स के साथ गाने भी गाये।

    16 अक्टूबर 1940 को जन्में नरेंद्र चंचल के घर का माहौल धार्मिक होने के कारण उन्हें संगीत में खासा रूचि रही। कई भजन गाये जो आज भी भक्ति की भावना मन में जगा देते हैं। उन्होंने ऋषि कपूर और डिंपल कपाडिया की डेब्यू फिल्म बॉबी के लिए 'बेशक मंदिर मस्जिद' गाया था। इस गाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी मिला था। इसके अलावा 'जीतेंद्र पर फिल्माया गाना 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिये', लता मंगेशकर के साथ 'महंगाई मार गई’, आशा भोसले के साथ ‘चलो बुलावा आया है’ जैसे शानदार गाने गए थे। उनके निधन से सभी शोक में हैं।