भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया, सोमवार को बेल पर होगी सुनवाई

    भारती और हर्ष को 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया

    भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया, सोमवार को बेल पर होगी सुनवाई

    कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनके घर और ऑफिस में छापा मारने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। उनके घर से 86.5 ग्राम मारिजुआना बरामद हुआ था और उन्होंने इसका सेवन करने की बात भी कबूली थी। अब दोनों को रविवार को दोनों को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। उसके बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। अब दोनों को 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    रविवार को भारती और हर्ष को हॉलीडे कोर्ट के सामने पेश किया गया था। दोनों की जमानत याचिका पर अब सोमवार को सुनवाई होगी। हालांकि इस बीच वो कस्टडी में ही रहेंगे।

    शनिवार को अंधेरी में एक ड्रग्स पैडलर के घर रेड डाली गई थी, जहां उससे पूछताछ के बाद एनसीबी ने भारती सिंह पर शिकंजा कसा। कॉमेडियन के घर से जो क्वांटिटी मिली है वो कर्मशियल क्वांटिटी (1000 ग्राम से कम) नहीं है और उन्हें 6 महीने की जेल या 10000 का फाइन पड़ सकता है।

    सुशांत सिंह राजपूत के केस के बाद से ही पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एनसीबी के रडार पर है। अब तक इस मामले में कई बड़े नामों से पूछताछ हो चुकी है और गिरफ्तारी भी।