भारती सिंह को अपनी फीस में करनी पड़ी 70% तक की कटौती, बताया पूरा हाल

    भारती सिंह को अपनी फीस में करनी पड़ी 70% तक की कटौती

    भारती सिंह को अपनी फीस में करनी पड़ी 70% तक की कटौती, बताया पूरा हाल

    कोरोना महामारी की वजह से हर सेक्टर में बुरा हाल हुआ है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही है। हर एक्टर को अपनी फीस में कटौती करनी पड़ी है किसी को ज्यादा तो किसी को कम। कॉमेडियन भारती सिंह को भी फीस कटौती से गुजरना पड़ा है।

    एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डांस दिवाने के लिए भारती ने 70% तक फीस घटाई थी और कपिल शर्मा शो के लिए 50% तक। भारती ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ''सबको पे-कट झेलना पड़ा है और मैं भी इसकी अपवाद नहीं हूं। मैंने काफी नेगोशिएशन किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फिर मुझे महसूस हुआ कि पिछले एक साल में इतना काम बंद हो गया है। टीवी और शोज को स्पांसर नहीं मिल रहे हैं तो चैनल कहां से पैसा लाएंगे। हर कोई अपने पैरों पर दोबारा खड़े होने की कोशिश कर रहा है। एक बार हमें अच्छी रेटिंग मिलने लगेंगी तो स्पांसर भी अपने आप वापस आ जाएंगे और हमारी फीस बढ़ जाएगी।''

    उन्होंने आगे कहा, ''इतने साल हम एक चैनल पर काम करते हैं और वो हमारी हर बात मानते हैं, तो आज जब वो सामने से हेल्प मांग रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि किसी भी आर्टिस्ट ने मना किया होगा। जब समय ठीक था तो चैनल ने हमारी हर बात मानी और हमारी हर डिमांड पूरी की।''

    भारती आगे कहती हैं, ''मैं जानती हूं सबके पैसे कम हुए लेकिन मुझे लगता है कि सेट पर जो तकनीशियन हैं, उनके पैसे कट नहीं करने चाहिए। हम सब साथ काम कर रहे हैं और सब इस परिस्थिति से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। एक समय ऐसा भी था जब सब कुछ बंद हो गया था और हम घर में बैठे हुए थे। हम यही सोच रहे थे कि काम कब शुरू होगा,और कोई कम प्राइस देगा तो उसमें भी काम कर लेंगे क्योंकि लोगों को अपने घर चलाने हैं। कुछ महीनों में गाड़ी ट्रैक पर आ जाएगी, सब सही हो जाएगा। होना भी चाहिए।''