कार्तिक आर्यन को कोरोना होने के बाद रुकी 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग, डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने कही ये बात

    कार्तिक आर्यन को कोरोना होने के बाद रुकी 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग

    कार्तिक आर्यन को कोरोना होने के बाद रुकी 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग, डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने कही ये बात

    कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के मुंबई में इसका अधिक असर देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। रणबीर कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया के बाद अब कार्तिक आर्यन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खुद कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर खुद को कोरोना होने की जानकारी दी थी। अब कार्तिक को कोरोना होने की वजह से उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग रोक दी गई है।

    दरअसल, हाल में कार्तिक मनाली में फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर मुंबई लौटे थे। यहीं से अगले शेड्यूल की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन जब उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया तो वो पॉजिटिव पाए गये। कार्तिक को कोरोना होने से फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी हैरान हैं। उन्होंने पिंकविला से बातचीत में कहा-'मैं हैरान हूं कि कार्तिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है क्योंकि वो हमेशा बहुत सावधानी रखते थे। यहां तक कि भूल भुलैया 2 के सेट पर भी हम बहुत ध्यान रख रहे थे और हर दो दिन में टेस्ट कर रहे थे। कार्तिक के पूरी तरह ठीक होने के बाद हम शूटिंग शुरू करेंगे। अभी मैं दुआ करूंगा कि वो जल्द स्वस्थ हो जाएं।'

    बता दें, मुंबई में तेजी से कोरोना वायरस फ़ैल रहा है। रणबीर कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, आशीष विद्यार्थी, मनोज बाजपाई और सतीश कौशिक समेत कई टीवी एक्टर्स भी इस वायरस की चपेट में आ गये हैं। वहीं कुछ बीमारी से जंग जीत गए हैं और कुछ अब भी क्वारंटीन हैं। उम्मीद है कार्तिक जल्द इस वायरस से ठीक हो कर फिल्म के सेट पर वापस लौटें।