भूलभुलैया 2: कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर की रिलीज़ डेट हुई अनाउंस!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
कार्तिक आर्यन की ‘लव आज कल’ पिछले साल लॉकडाउन से पहले रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था। इसके बाद से लॉकडाउन ही लग गया और न सिर्फ जनता ने कार्तिक को स्क्रीन पर देखना मिस किया, बल्कि उनकी फिल्मों पर काम भी रुक गया। क्र्तिक के सबसे इंतजारित प्रोजेक्ट्स में से एक है अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर ‘भूलभुलैया’ का सीक्वल। ‘भूलभुलैया 2’ में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी भी हैं और तब्बू भी। अब इस फिल्म को लेकर ताज़ा अपडेट ये है कि इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी गई है।
KARTIK AARYAN - TABU - KIARA ADVANI: #BHOOLBHULAIYAA2 RELEASE DATE... #BhoolBhulaiyaa2 - starring #KartikAaryan, #Tabu and #KiaraAdvani - to release in *cinemas* on 19 Nov 2021... Directed by Anees Bazmee... Produced by Bhushan Kumar, Murad Khetani and Krishan Kumar. pic.twitter.com/H8t0ANO5qW
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2021
बॉलीवुड पंडित तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पार जानकारी दी कि भूलभुलैया 2, 19 नवंबर 2021 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। कार्तिक के लिए ये कबर यकीनन एक बहुत बड़ी राहत लेकर आएगी। उनके कई बड़े प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं और शूट के अलग-अलग स्टेज पर अटके हुए हैं। इसके बावजूद भूलभुलैया 2 उनकी पहली फिल्म होगी जिसकी रिलीज़ डेट लॉकडाउन के बाद अनाउंस की गई है। हाल ही में खबर आई थी कि कोरोना के बाद शूट के माहौल को लेकर फिल्म की एक्ट्रेस तब्बू बौट कम्फ़र्टेबल नहीं हैं और उन्हें अपने हिस्से शूट करने के लिए और समय चाहिए, इसलिए फिल्म का शूट निपटने में अभी और समय लगने वाला है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें