‘भुज’ एक्टर प्रणिता सुभाष ने उत्तराखंड को दिए 5 ऑक्सिजन सिलिन्डर, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा शुक्रिया!

    ‘भुज’ एक्टर प्रणिता सुभाष ने उत्तराखंड को दिए 5 ऑक्सिजन सिलिन्डर

    ‘भुज’ एक्टर प्रणिता सुभाष ने उत्तराखंड को दिए 5 ऑक्सिजन सिलिन्डर, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा शुक्रिया!

     अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं, साउथ की पॉपुलर एक्टर प्रणिता सुभाष के एक काम के चर्चे ट्विटर पर खूब हो रहे हैं। जहां कोरोना की बेहद भयानक दूसरी लहर के बीच सेलेब्रिटी अपनी तरफ से ज़रूरतमन्द लोगों की मड्ड करने में लगे हैं, वहीं इस सिलसिले में जुडते हुए प्रणिता ने उत्तराखंड राज्य को 5 ऑक्सिजन कन्संट्रेटर दिए हैं। प्रणिता के इस कदम की जानकारी सोशल मीडिया को तब लगी जब, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ एसएनजीएच रावत ने ट्विटर पर प्रणिता के नाम धन्यवाद का मैसेज शेयर किया।

    रावत ने लिखा, “संकट की इस घड़ी में फिल्म अभिनेत्री @pranitasubhash ने उत्तराखंड को 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स प्रदान किए हैं। इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।मुझे विश्वास है कि जिस तरह समाज के हर वर्ग से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मिल रहा है, ऐसे में जल्द हम महामारी पर विजय पा लेंगे”।

    इस ट्वीट के जवाब में जनता ने प्रणिता की खूब तारीफ की। बता दें, जहां ‘भुज’ में प्रणिता अजय देवगन और संजय दत्त के साथ नज़र आने वाली हैं, वहीं उनके पास मीज़ान जाफरी, परेश रावल और शिल्पा शेट्टी के साथ फिल्म ‘हँगामा 2’ भी है।