भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन की फिल्म 'डोली किट्टी और वो चमकते सितारे' ओटीटी पर होगी रिलीज

    भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन की फिल्म ओटीटी पर होगी रिलीज

    भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन की फिल्म 'डोली किट्टी और वो चमकते सितारे' ओटीटी पर होगी रिलीज

    लॉकडाउन की वजह से फिल्में थियेटर पर रिलीज नहीं हो सकतीं इसलिए मेकर्स फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म यानी डिजिटली रिलीज कर रहे हैं। गुलाबो सिातबो, शकुंतला देवी समेत कई ऐसी फिल्मे हैं जो डिजिटली रिलीज होने वाली हैं। नवाजुद्दीन की घूमकेतू भी हाल ही में 22 मई को रिलीज हुई थी। अब खबर है कि भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म 'डोली किट्टी और वो चमकते सितारे' भी ओटीटी पर रिलीज होगी।

    कम बजट लेकिन हाई कंटेंट वाली इस फिल्म में भूमि और कोंकणा बहनों का रोल कर रही हैं। दोनों को फिल्म में सोशल टैबू और कई चैलेंज का सामना करते हुए दिखाया जाएगा। फिल्म को अलंकृता श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है और एकता कपूर के प्रोडक्शन में ये फिल्म बनी है।

    भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन की फिल्म 'डोली किट्टी और वो चमकते सितारे' ओटीटी पर होगी रिलीज

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में बताया, ''इस पर बातचीत चल रही है और वो बेस्ट डील पर समझौता करेंगे। भूमि और कोंकणा की फिल्म ऑनलाइन रिलीज होगी, लेकिन टीम अभी यह पता लगा रही है कि वे इसे किस डिजिटल प्लेटफॉर्म को बेचेंगे। यह सब पैसे के ऑफर पर निर्भर करता है। नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम दोनों से बात चल रही हैं।''

    इसी रिपोर्ट में एक और सोर्स ने बताया, ''छोटे बजट की फिल्म है जैसे अलंकृता की पिछली फिल्म लिपिस्टिक अंडर माय बुर्खा थी। दोबारा ये सोशल मुद्दे से संबंधित फिल्म है जिसकी एक टारगेट ऑडियंस है, वैसे ही जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म की होती है। तो ये बेचने का मेकर्स का अच्छा फैसला है। अगले दो महीने तक थियेटर खुलने के कोई आसार नहीं दिख रहे। बालाजी पहले फिल्म को मई में रिलीज करने का प्लान कर रहे थे।''

    वैस अभी तमाम फिल्में लाइन में हैं जो आपको ऑनलाइन देखने को मिल सकती हैं लेकिन रणवीर की फिल्म 83 को प्रोड्यूसर सीधे थियेटर पर ही रिलीज करने चाहते हैं। उनका मानना है कि वो फिल्म सिर्फ थियेटर के लिए ही बनी है।