भूमि पेडनेकर 'दम लगा के हइशा के सेट' पर दोबारा पहुंची, मनाया बॉलीवुड में 6 साल का जश्न
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
भूमि पेडनेकर ऐसे कलाकारो में से एक हैं जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म बॉलीवुड में छाप छोड़ दी थी। उनकी पहली फिल्म 'दम लगा के हइशा' थी और आयुष्मान खुराना उनके को-स्टार्स थे। फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के एक घर में हुई थी और भूमि एक बार फिर हाल ही में ऋषिकेश में ही शूटिंग कर रही थीं और अपनी यादों को ताजा करने के लिए वो वापस उस जगह पहुंच गईं जहां उन्होंने अपनी पहली फिल्म शूट की थी।
भूमि ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो बता रही हैं कि ये वही जगह है जहां 6 साल पहले उन्होंने शूटिंग की थी। इस वीडियो में उन्होंने फिल्म के शॉट्स भी बताए हैं कि कौन सा सीन किस जगह शूट हुआ था। भूमि उस पूरी जगह का मुआयना कराती हैं, घर से लेकर गंगा तक। जाहिर है अपनी इन पुरानी यादा को ताजा कर। वो भी इमोशनल हो गई होंगी।
A trip down memory lane, as I visit the place where it all started :)#6yearsofdumlagakehaisha#gratitude#livingthedream
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) February 27, 2021
Thank you @yrf@sharatkatariya#ManeeshSharma@Shanoozeing for making my dream come true. pic.twitter.com/zzIA3hknwL
भूमि ने हाल ही में राजकुमार राव संग उत्तराखंड में अपनी आने वाली फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग खत्म की है। ये वीडियो उन्होंने उन्हीं दिनों शूट की थी, जिसे अब दम लगा के हइशा के 6 साल पूरे हो जाने पर शेयर की है। ये फिल्म 24 फरवरी 2015 को रिलीज हुई थी। आने वाली समय में भूमि मल्टी स्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी। लेकिन फिलहाल इस फिल्म पर अभी आगे काम नहीं बढ़ पाया है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें