'दुर्गामती': भूमि पेडनेकर की फिल्म 11 दिसंबर को ओटीटी पर हो रही है रिलीज़
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेड़नेकर अपनी फिल्म ‘दुर्गामती’ के लिए सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। अब एक्ट्रेस ने फिल्म की रिलीज़ डेट के साथ नया पोस्टर शेयर किया है। भूमि की ये फिल्म पहले थिएटर पर रिलीज़ होने वाली थी लेकिन देश भर में फैले कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से ये फिल्म अब OTT पर रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म ‘दुर्गामती’ 11 दिसंबर को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज़ होने जा रही है।
View this post on Instagram
भूमि की इस फिल्म का एलान पिछले साल नवंबर में ही हो गया था। उस साया इस फिल्म का नाम दुर्गावती रखा गया था। लेकिन अब नाम बदल कर ‘दुर्गामती’ रख दिया गया है। ये तेलुगु और तमिल फिल्म भागमती का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में लीड हीरोइन अनुष्का शेट्टी थीं। अब यही किरदार भूमि निभा रही है जिसे लेकर वो खुद बेहद एक्साइटेड हैं। ये पहली फिल्म है जिसमें भूमि ही हीरो हो। फिल्म को चलाने की जिम्मेदारी उन्हीं पर है। इस बारे में उन्होंने कहा था –‘अब तक हमेशा मेरे साथ जिम्मेदारी बांटने के लिए को- स्टार होता था, लेकिन अब मैं इस फिल्म में काम कर रही हूं। मैं यह देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि इसे दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। मैं पहले कभी ऐसी नहीं दिखीं, लोगों ने पहले कभी मुझे इस अवतार में नहीं देखा।'
बता दें, इस फिल्म को जी। अशोक ने डायरेक्ट किया है। वहीं अक्षय कुमार, भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। तैयार हो जाइये भूमि को दुर्गामती बने देखने के लिए।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें