बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट आर्शी खान ने 6 महीने में ही छोड़ी कांग्रेस पार्टी, बताई ये वजह!

    बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट आर्शी खान ने 6 महीने में ही छोड़ी कांग्रेस पार्टी

    बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट आर्शी खान ने 6 महीने में ही छोड़ी कांग्रेस पार्टी, बताई ये वजह!

    बिग बॉस 11 में प्रतियोगी रहीं आर्शी खान ने 6 महीने में ही कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है। आर्शी ने इसी साल फरवरी के अंत में राजनीति में आने का फैसला लिया था और उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी। पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट और मॉडल आर्शी खान ने वीरवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। 

    उन्होंने ये जानकारी सोशल मेदिओअ पर शेयर करते हुए लिखा, ‘एंटरटेनमेंट में मेरे बढ़ते असाइंमेंट्स के चलते, मेरे लिए अब राजनीति में सक्रीय रूप से हिस्सा लेना संभव नहीं है। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी को अपना इस्तीफा सौंपती हूं। मुझमे विश्वास करने के लिए और समाज के पिछड़े तबके की सेवा का अवसर मुझे देने के लिए, मैं पार्टी का शुक्रिया अदा करती हूं। मैं एक भारतीय नागरिक के तौर पर इन मुद्दों को अपना समय देती रहूंगी।’ 

    आर्शी ने अपनी पोस्ट में ये साफ किया कि फिल्मों, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज़ में उनके प्रोफेशनल कमिटमेंट के अलावा, उनके इस्तीफे के पीछे और कोई वजह नहीं है। आर्शी ने अपना नॉट ख़त्म करते हुए लिखा कि वो एक एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाने के लिए उत्साहित हैं और सबके प्यार और सपोर्ट का शुक्रिया करती हैं।