बिग बॉस 11 9वां दिन: दोस्त बने दुश्मन और शिवानी को पड़ोसियों पर शक !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
‘बिग बॉस 11’ हर एपिसोड दिन –प्रतिदिन और भी ज़्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। शो की शुरुआत में बने दोस्त अब एक दूसरे के दुश्मन बनते जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ शो के 9वें एपिसोड में देखने को मिला। शो की शुरुआत में हिना और विकास बहुत अच्छे दोस्त थे और एक दूसरे के लिए लड़ते भी नज़र आये लेकिन अब दोनों में तीखी बहस छिड़ गई है। इस बहस से तंग आ आकर विकास बाथरूम में जा कर रोने लगते हैं और घर से भागने की कोशिश करते हैं। लेकिन बाद में फिर वापस उन्हें घर में लाया जाता है।

इसके बाद घर के लग्जरी बजट के लिए घरवालों को एक टास्क पूरा करना है जिसमें वो हितेन को राजा, शिल्पा को अच्छी रानी और अर्शी को बुरी रानी की भूमिका निभानी है। इसके अलावा घर के बाकि के सदस्य दास दसियों की भूमिका में हैं। बुरी रानी का किरदार निभाते हुए अर्शी सपना को अपने पैर दबाने को कहती है। जिसके बाद दोनों में बहस छिड़ जाती है।

इके अलावा घर के पड़ोसी अपनी झूठी कहानी के जरिये घरवालों को अपनी बातों में फंसा रहे हैं। और बता रहे हैं कि इन सब में कोई रिश्ता है। लेकिन शिवानी को पड़ोसियों की बातों पर यकीन नहीं हो रहा है और वो घर के कुछ सदस्य से इस बारे में बात करती है। तो वहीं दूसरी तरफ घर में प्यार के गुल भी खिल रहे हैं। शो में पुनीश और बंदिगी की नजदीकियां अभी को अपनी और आकर्षित कर रही हैं।

अब देखना होगा आगे आने वाले एपिसोड में घर में क्या घमासान होता है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें