बिग बॉस 13: क्या शहनाज के बाद आसिम भी शो से निकलकर करेंगे स्वंयवर?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 13 का फिनाले काफी पास आ गया है। बिग बॉस के फैंस शो को और इसके कंटेस्टेंट को काफी मिस करने वाले हैं। लेकिन इनमे से ज्यादातर कंटेस्टेंट आपको फिर से कही न कही नजर आ ही जाएंगे। घर में सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वाली शहनाज के बार में तो खबरें भी आईं कि वो शो से निकलने के बाद 'शहनाज की शादी' नाम से स्वयंवर करेंगी, जिसे सिद्धार्थ शुक्ला होस्ट कर सकते हैं। हालांकि घर वालों ने इस बात से इनकार कर दिया था।
अब एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है जो स्वयंवर कर सकता है। ये और कोई नहीं बल्कि घर में मजबूत कंटेस्टेंट माने जाने वाले आसिम रियाज हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट मानें तो एक सोर्स ने बताया कि आसिम के स्वयंवर का प्रोजेक्ट शुरुआती स्टेज मे है और टीम इसके क्रियेटिव पहलुओं पर काम कर रही है।
आसिम की बात करें तो उनको लेकर कई और प्रोजेक्ट्स की भी खबरें सामने आईं हैं। खबर थीं कि आसिम खतरों के खिलाड़ी में जा सकते हैं, इसके अलावा उन्हें फिल्म मिलने की भी बात सामने आई थी। वैसे आसिम बिग बॉस के मजबूत कटेस्टेंस माने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फोलोइंग है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें