बिग बॉस 13: सलमान ने गुस्से में इन सदस्यों को घर से निकाला तो हिमांशी होंगी बेघर !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस के आज के एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है। ये धमाका घरवाले नहीं बल्कि सलमान खान करेंगे। आज वीकेंड का वॉर के एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान गुस्से में नज़र आ रहे हैं। कुएं वाले टास्क में कई घरवालों ने आगे निकलने के लिए एक दूसरे को चोटें पहुंचाई थी। जिसके बाद सलमान ने कुछ घरवालों को घर से निकलने का हुक्म सुना दिया है।
आज के एपिसोड का प्रोमो आया है जिसमें सलमान शहनाज़, सिद्धार्थ, भाऊ और आसिम को घर से निकलने को कह रहे हैं।
बता दें, ‘कुआँ में डूब जाउंगी’ टास्क के दौरान रश्मि की उंगली फ्रैक्चर हो गई थी। इस टास्क में आसिम को भी काफी चोटें आई। इसी बात का गुस्सा सलमान ने घरवालों पर निकाला। वैसे बिग बॉस के इस सीजन में कोई ना कोई हादसा हो ही रहा है। पहले देवोलीना को पीठ की चोट की वजह से बेघर होना पड़ा। फिर पारस अपनी उंगली में हुए फ्रैक्चर की वजह से बाहर हो गए। वहीं सिद्धार्थ काफी बीमार हैं और रश्मि की उंगली फ्रैक्चर हो गई है। ऐसा ही रहा तो मुश्किल हो जायेगा बिग बॉस का 2 महीने और चलने में।
वैसे बता दें, खबरे आ रही हैं कि हिमांशी घर से बेघर होने वाली हैं ! मतलब हिमांशी के जाने से एक बार फिर आसिम अकेले हो जायेंगे !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें