बिग बॉस 13: इस बात से गुस्सा होकर आसिम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को मारा धक्का
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस के घर में आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीच में दोनों के बीच झगड़ा थम गया था और दोस्ती भी हो गई थी लेकिन एक बार फिर दोनों के बीच लड़ाइयां शुरू हो गई हैं। इस बार आसिम एक टास्क के दौरान संचालक बने हैं।
इस टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला इल्जाम लगाते हैं कि विशाल आदित्य सिंह घोड़े से उतर गए हैं लेकिन आसिम नहीं मानते। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो जाती है। इतनी ज्यादा बहस कि इस बार आसिम सिद्धार्थ को धक्का मार देते हैं। सिद्धार्थ आसिम को बाहर मिलने को बोलते हैं तो आसिम सिद्धार्थ को बोलते हैं जो कहना करना है वो यहीं करें। दोनों के बीच झड़प होने ही वाली होती है कि पारस और शेफाली दोनों को अलग करते हैं। सिद्धार्थ पारस को बोलते हैं कि ये टास्क कोई नहीं खेलेगा।
आसिम के भाई उमर ने सिद्धार्थ को बताया था बड़ा भाई
आसिम के भाई उमर रियाज जब घर में आए थे तो उन्होंने कहा था कि जैसे वो बाहर आसिम के बड़े भाई हैं वैसे ही सिद्धार्थ घर के अंदर आसिम के बड़े भाई हैं। लेकिन अब दोनों के बीच इस लड़ाई झगड़े से एक बार फिर गेम बदल गया है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें