बिग बॉस 13: हिमांशी से बढ़ती नज़दीकियों से नाराज है आसिम का परिवार, पिता और भाई नहीं चाहते शो के बाद दोनों मिले
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस के घर के सबसे मज़बूत कंटेस्टेंट में से एक आसिम रियाज़ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों उनका कनेक्शन बन कर घर में आई हिमांशी खुराना को उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर शादी के लिए प्रोपोज कर दिया था। लेकिन अब खबर है कि हिमांशी से बढ़ती नजदीकियों से आसिम के पिता रियाज़ अहमद चौधरी और उनके भाई उमर रियाज़ दोनों के रिश्ते के खिलाफ है। वो नहीं चाहते कि आसिम और हिमांशी शो के बाद भी कांटेक्ट में रहे।
स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक आसिम के पिटा और उनके भाई दोनों के रिश्ते को पसंद नहीं करते। वो चाहते हैं कि शो के बाद दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाये और एक दूसरे से किसी भी तरह का कोई कांटेक्ट ना रखे।
लेकिन बताया जा रहा है कि हिमांशी से रिश्ते पर परिवार की नाराज़गी के बारे में आसिम को भी पता चल गया है। आज के एपिसोड में जब हिमांशी घर से बाहर जाएंगी तो आसिम उन्हें यकीन दिलाते हैं कि वो उनसे बेहद प्यार करते हैं और अगर उनके परिवार को इस रिश्ते से कोई आपत्ति हुई तो वो दोनों मिल कर सुलझाएंगे। कहा ये भी जा रहा है कि आसिम की वजह से उनके भाई उमर रियाज़ को मिली पब्लिसिटी उन्हें पसंद आ रही है। उमर नहीं चाहते कि हिमांशी के आने से उनकी पब्लिसिटी पर कोई असर पड़े। इसलिए वो नहीं चाहते कि हिमांशी और आसिम का रिश्ता आगे बढे। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो वक़्त आने पर समझ आ ही जायेगा।
&
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें