बिग बॉस 13: 'मॉल टास्क' देखने जुटी फैंस की भीड़, चैनल ने ट्वीट कर बताई सच्चाई

    बिग बॉस 13: 'मॉल टास्क' देखने जुटी फैंस की भीड़, क्या सच में हुआ टास्क?

    बिग बॉस 13: 'मॉल टास्क' देखने जुटी फैंस की भीड़, चैनल ने ट्वीट कर बताई सच्चाई

    बिग बॉस 13 के फिनाले में अब मुश्किल से 10 दिन बचे हैं। लेकिन इससे पहले कई तरह के ट्विस्ट और टास्क शो में देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक खबर ये भी उड़ी की मुंबई के ओबेरॉय मॉल में टास्क के लिए रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज बाहर आएंगे। इसके लिए 6 फरवरी का टाइम दिया गया था, जिसके चलते मॉल में फैंस की भीड़ लग गई। हालांकि पहले मॉल की तरफ से और बाद में खुद चैनल की तरफ से बताया गया कि ऐसा कोई टास्क नहीं हो रहा है।

    फैंस की जुटी भीड़

    फैंस काफी बड़ी तदाद में अपने कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए पहुंच गए थे। तमाम फैंस अपने अपने कंटेस्टेंट के बैनर लेकर आए हुए थे। इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी छाई है, जिनमें दिख रहा है कि कैसे फैंस ने मॉल में अपना जमावड़ा लगा दिया है।

    चैनल ने बताया नहीं हो रहा मॉल टास्क

    जैसे ही 5 फरवरी को ये खबर उड़ी कि मॉल टास्क होना है तभी ओबेरॉय मॉल की तरफ से सूचना जारी की गई कि ऐसा कोई टास्क नहीं हो रहा है। इसके बाद 6 फरवरी को खुद चैनल को ट्वीट करना पड़ा कि ऐसा कोई टास्क नहीं हो रहा है। ओबेरॉय मॉल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कलर्स चैनल ने लिखा, ''डियर फैंस आज मुंबई के ओबेरॉय मॉल में टास्क होने की खबर पूरी तरह झूठी है और चैनल ने कोई टास्क प्लान नहीं किया है।''

    इम्यूनिटी टास्क में पारस करेंगे पंगा

    मॉल टास्क तो नहीं हो रहा लेकिन गुरुवार के एपिसोड में इम्यूनिटी टास्क होगा जिसमें रश्मि और शहनाज पारस-माहिरा को इम्यूनिटी टास्क से बाहर करवा देती हैं। इसके बाद पारस गुस्से में आ जाते हैं और पूरे इम्यूनिटी टास्क को ही बर्बाद कर देते हैं।