बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला को कामचोर बोलने पर देवोलीना पर भड़की काम्या पंजाबी, दिया ये जवाब !
- ट्रेंडिंग
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 13 के मंगलवार वाले एपिसोड में खूब ड्रामा देखने को मिला। इस ड्रामे में पहली बार सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम आपस में लड़ते नज़र आये तो घरवालों ने ढूंढ लिया आरती के लिए लड़का। लेकिन उससे भी ज्यादा बड़ी बहस तो देवोलीना और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच देखने को मिली।
वैसे वीकेंड के वार में सलमान ने कंटेस्टेंट को खास ये सलाह दी थी कि वो सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट ही ना करे। तो सलमान की सलाह कौन ताल सकता है भला। लेकिन उसके बाद भी देवोलीना ने ना सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला से पंगा लिया बल्कि उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई भी।
लेकिन देवोलीना का सिद्धार्थ से पंगा लेना घर के बाहर बैठी एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी को शायद पसंद नहीं आई। काम्या ने ट्वीट कर देवोलीना को टारगेट किया है।
Arre #BB13 ke waasiyo kuch toh naya karlo.... @sidharth_shukla ne kitne ande khaye? #SidharthShukla kitna kaam karta hai? Kisse kapde pack karwata hai? Kitna aalsi hai, magarmach hai aur na jaane kya kya hai... bhaiya jo bhi hai bas wahi hai ab tak 🤩 #BB13@ColorsTV
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) November 12, 2019
बता दें, घर में नए कंटेस्टेंट के आने के बाद खेल और ज्यादा मज़ेदार हो गया है। सिद्धार्थ और आसिम में झगड़ा हो गया है तो शेहनाज़ वापस सिद्धार्थ के पाले में चली गई हैं। हाल वाले एपिसोड में घर वाले कैप्टेंसी के लिए राक्षक टास्क खेल रहे हैं जिससे ये साफ़ हो जायेगा कि घर का अगला कैप्टेन पारस और सिद्धार्थ में से किस की टीम से बनता है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
Panipat रिव्यू
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें
Commando 3 रिव्यू
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें