बिग बॉस 13: विशाल को फ्राईपैन से पीटने पर मधुरिमा ने कहा- मेरी जगह कोई और होता तो यही करता

    बिग बॉस 13: विशाल को फ्राईपैन से पीटने पर मधुरिमा ने ये कहा

    बिग बॉस 13: विशाल को फ्राईपैन से पीटने पर मधुरिमा ने कहा- मेरी जगह कोई और होता तो यही करता

    बिग बॉस के घर में हाल ही में मधुरिमा तुली का सफर खत्म हो गया है। वो घर से बाहर आ गई हैं। लेकिन बाहर आने से पहले उनकी इमेज काफी खराब बन गई थी क्योंकि उन्होंने विशाल आदित्य सिंह को फ्राईपैन से पीटा था।

    बिग बॉस में अपने सफर पर बात करते हुए मधुरिमा ने कहा, "मेरी जगह पर अगर कोई और होता तो वो भी ऐसा ही रियेक्ट करता या इससे ज्यादा करता। मैंने ऐसा किया क्योंकि उन्होंने मेरी कई बार बेइज्जती की। वो चीज वैसे निकलनी थी और निकल गई। लोगों ने सिर्फ एक घंटे का एपिसोड देखा है। इसलिए उन्हें नहीं पता कि पूरे दिन वहां क्या होता था जिससे मुझे गुजरना पड़ा। उसने मेरे करियर का टारगेट किया। उसके लिए मेरा करियर जीरो है। वो बार बार यही कह रहे थे। तुम मेरे पैसों पर पल रही हो और तुम मेरी वजह से यहां हो। तुम्हारा कोई वजूद नहीं है, पहले वो बनाओ.... चल फुट यहां से और मैं तुझपे थूकूंगा भी नहीं। आप ऐसे किसी लड़की से बात नहीं करते। यहां तक कि सलमान सर ने फटकार लगाई थी कि कोई लड़के से भी ऐसे नहीं बोलता। वो कितना झेलेगी, फिर एक दिन दो फूटना ही था।''

    जब मधुरिमा से पूछा गया कि क्या विशाल उनको बाहर निकलवाना चाहते थे, इस पर उन्होंने कहा, ''जब हमारे बीच में सब ठीक हो रहा था तब भी वो मुझे अकेला महसूस कराते थे। वो दूसरी लड़कियों को गले लगाते और किस करते थे। जाहिर है, मुझे ये बुरा लगेगा। मेरे मुताबिक तो उन्होंने जो कुछ भी किया वो जानबूझकर किया। उन्होंने मुझे उकसाया, लेकिन मुझे मजबूत बनना चाहिए था लेकिन मैं इमोशनल फूल थी। मैंने उन्हें माफ कर दिया और दोबारा अपने बीच सबकुछ ठीक करने की कोशिश की। मुझे उनकी बजाय अपने गेम पर फोकस करना चाहिए था। मैंने उन्हें बोला कि वो ही मेरे एलिमिनेशन का कारण हैं।''

    'अपने प्यार पर कोई पछतावा नहीं'

    मधुरिमा ने आगे कहा, ''मैं उन्हें प्यार किया। मुझे उन पलों पर कोई पछतावा नहीं। मुझे एहसास हुआ कि जो कुछ भी हो रहा था वो ठीक नहीं था। मैं ये महसूस नहीं करना चाहती थी कि मैंने अपने रिलेशनशिप को 100% नहीं दिया। इसलिए मुझे अपने रोमेंटिक पलों पर कोई पछतावा नहीं हैं। उन पलों ने मुझे एहसास कराया कि वो सिर्फ गेम खेल रहा था।''