बिग बॉस 13: पारस को कपड़े नहीं भेजने पर गर्लफ्रेंड आकांक्षा ने कहा, मैंने उनके लिए स्टाइलिस्ट रखा हुआ है
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 13 में गेम से ज्यादा कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ ज्यादा सुर्ख़ियों में रही है। पहले रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्ते पर खूब बवाल हुआ। तो अब पारस छाबड़ा की निजी जिंदगी खबरों में बनी हुई है। माहिरा से बढ़ती नजदीकियों की वजह से बाहर बैठी उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी से उनका रिश्ता बिगड़ गया है। खबरे ये भी हैं कि आकांक्षा पारस के बर्ताव से बेहद दुखी हैं। इसलिए उन्होंने पारस के लिए कपड़े भेजना भी बंद कर दिया है।

इस खबर को झूठ बताते हुए आकांक्षा ने अपनी सफाई दी। आकांक्षा ने कहा लोग उनसे बिना कन्फर्म किये कुछ भी बकवास लिख रहे हैं। वह मानती हैं कि उन्होंने अब बिग बॉस देखना छोड़ दिया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह पारस से बदला लेना चाहती है। आकांक्षा ने कहा कि उन्होंने एक स्टाइलिस्ट को काम पर रखा है और दनो मिलकर ये तय करते हं की पारस शो क्या पहनेंगे।

बता दें, पारस शो के दौरान कई बार आकांक्षा से ब्रेकअप करने की बात कह चुके हैं। पिछले वीकेंड के वार में पारस ने सलमान के सामने कहा था कि वो आकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते हैं लेकिन वही उनके पीछे पड़ी हुई हैं। पारस का ये बर्ताव आकांक्षा को दुखी कर रहा है। लेकिन वो बस इंतजार कर रही हैं पारस के बाहर आने का। पारस के बाहर आने के बाद ही दोनों अपने रिलेशनशिप पर कोई फैसला ले पाएंगे।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें