बिग बॉस 13: रश्मि, सिद्धार्थ और आसिम मॉल टास्क के लिए जाएंगे घर से बाहर, जानिए डिटेल
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 13 को खत्म होने में अब मुश्किल से 10 दिन बचे हैं। लेकिन रोमांच है कि कम नहीं हो रहा। बिग बॉस में फिनाले से पहले कई टास्क दिए जाएंगे और उनमें से एक और टास्क की खबर सामने आ गई है, जिसमें घर के कुछ कंटेस्टेंट को घर से बाहर मॉल जाने का मौका मिलेगा।
कुछ फैन्स क्लब और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मॉल टास्क में रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज में जाने को मिलेगा। ये सभी मुंबई के ओबेरॉय मॉल में जाएंगे और फैंस से बातचीत भी करेंगे। इस दौरान तीनों को मॉल में कुछ टास्क करने होंगे और जो जीतेगा उसे सीधा ग्रैंड फिनाले में पहुंचने का मौका मिलेगा। बता दें कि बिग बॉस का फिनाले 15 फरवरी को होने वाला है।
इस सीजन में इससे पहले जब दीपिका अपनी फिल्म की प्रमोशन करने आई थीं तब घर में से एक टीम के 5 सदस्यों को घर के बाहर जीप में घूमने का मौका मिला था।
रश्मि देसाई बनीं एलीट क्लब की मेंबर
घर में रश्मि देसाई भी एलीट क्लब की मेंबर बनेंगी। घर में आई मीडिया की रिपोर्ट्स के बाद उन्हें ये मौका मिलेगा। इससे पहले अभी कर सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज एलीट क्लब के मेंबर हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें