बिग बॉस 13: पारस छाबड़ा को लेकर आपस में लड़ गई शेहनाज़ और माहिरा, वीडियो हुआ वायरल !
- ट्रेंडिंग
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 13 अभी शुरू हुए कुछ ही दिन हुए है कि घर में लड़ाइयां होनी शुरू हो गई है। अभी तक ये समझना मुश्किल हो गया है कि कौन दोस्त है तो कौन दुश्मन। अब हाल में सामने आये प्रोमो के मुताबिक दोस्त बनी शेहनाज़ और माहिरा आपस में लड़ती दिखी वो भी पारस छाबड़ा के लिए।
वीडियो में माहिरा बोलती नज़र आ रही है कि जब पारस उनके साथ समय बिताते हैं तो शेहनाज़ को दिक्कत होने लगती है। अब अपने उपर लगे आरोपों की सफाई तो शेहनाज़ देंगी ही न। तो इसी बात को लेकर पारस की दो बेस्ट फ्रेंड आपस में लड़ गई।
देखिये ये वीडियो –
बता दें, पारस घर की इन दो लड़कियों के काफी करीब रहे हैं। एक तरफ वो माहिरा को अपनी दोस्त बताते हैं तो शेहनाज़ के साथ उनका रिश्ता दोस्ती से थोड़ा ज़्यादा होता जा रहा है। अब ऐसे में पारस की मुश्किलें बढ़ गई हैं कि वो किसके साथ दोस्ती निभाए और किसके साथ रिश्ता आगे बढ़ाये। वैसे दोनों के बीच की टकरार आज रात आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
Panipat रिव्यू
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें
Commando 3 रिव्यू
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें