बिग बॉस 13: खेसारी के नए लुक से इम्प्रेस हुई लड़कियां तो शेफाली से हारीं देवोलीना !

    बिग बॉस 13: खेसारी के नए लुक से इम्प्रेस हुई लड़कियां !

    बिग बॉस 13: खेसारी के नए लुक से इम्प्रेस हुई लड़कियां तो शेफाली से हारीं देवोलीना !

    वीकेंड के वार के बाद अब अगला हफ्ता शुरू हो गया है। इस नए हफ्ते के साथ बिग बॉस ले आये हैं नए टास्क। कल मंडे वाले एपिसोड नोमिनेशन प्रक्रिया में घर का माहौल थोड़ा बदला हुआ नज़र आया जहां दोस्त अब अपने दुश्मनों को बचा रहे हैं। घर में कंटेस्टेंट का ये प्यार देख आपका दिल भी खुश हो जायेगा।

    तो हैं ये सोमवार वाले एपिसोड की 5 बड़ी हाईलाइट

    राशन को लेकर हुई लड़ाई

    कल के एपिसोड की शुरुआत ही लड़ाई से हुई तो आप समझ सकते हैं घर में रहने वाले इन घरवालों का दिन कैसा रहा होगा। तो कल घरवालों को एक हफ्ते का राशन दिया गया।  मतलब दूध, अंडे, फ्रूट्स। लेकिन जब ऐसी चीज़ों की भी चोरी होने लगे तो लड़ाई तो अपने आप हो ही जाएगी। तो राशन के इनचार्ज रश्मि और पारस ही आपस में लड़ बैठे।

    खेसारी लाल यादव के नए लुक से इम्प्रेस हुई लड़कियां

    हमारे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव कल एक अलग ही लुक में नज़र आये। फ्रेंच कट बियर्ड हो या स्टायलिश हेयरकट, हमारे बिहारी बाबू तो छा ही गए। लेकिन बेचारे घर की लड़कियों की सीटी से परेशान दिखे। घर की लड़कियों ने ना सिर्फ मस्ती की बल्कि कैमरे के समें उनकी पत्नी चंदा से भी उनकी शिकायत कर डाली।

    नोमिनेशन टास्क

    इस बार का नोमिशन टास्क काफी मज़ेदार रहा। इस टास्क में घरवालों को कन्फेशन रूम में जा कर किन्हीं दो सदस्यों को सेफ करना था। इस नोमिनेशन टास्क में देवोलीना, रश्मि खेसारी लाल यादव और आरती अपने आप को बचा नहीं पाए और अगले हफ्ते के लिए नॉमिनेट हो गए।

    माहिरा पर निकली रश्मि की भड़ास

    नॉमिनेशन टास्क के दौरान माहिरा ने रश्मि की जगह विशाल आदित्य सिंह को सेफ किया था जिससे रश्मि काफी नाराज दिखी। रश्मि ने माहिरा से थोड़ी वफादारी निभाने की बात कही। इस बात को लेकर माहिरा ने घर में खूब बवाल किया।

    चोर सिपाही टास्क

    बिग बॉस ने शेफाली और देवोलीना को घर का चोर बनाया। इस चोरी वाले टास्क में देवो और शेफाली को घरवालों की चीज़े चुराने थी। खूब लड़ने झगड़ने के बाद ये टास्क शेफाली जीत गई और उन्हें मिली एक शानदार पार्टी। इस पार्टी में वो अपने इन्हीं 4 दोस्तों को भी ले जा सकती थी। तो शेफाली ने हिमांशी, आसिम, सिद्धार्थ और भाऊ को चुना।