बिग बॉस 13: तीसरे दिन सिद्धार्थ शुक्ला को गोबर से नहलाया, टॉर्चर से फूट-फूट कर रो पड़ीं आरती!

    बिग बॉस 13: तीसरे दिन सिद्धार्थ शुक्ला को गोबर से नहलाया!

    बिग बॉस 13: तीसरे दिन सिद्धार्थ शुक्ला को गोबर से नहलाया, टॉर्चर से फूट-फूट कर रो पड़ीं आरती!

    बिग बॉस 13 का सीजन शुरू हो गया है। सर्दी का मौसम भले ही आ रहा हो लेकिन बिग बॉस के घर में तापमान पूरा बढ़ा हुआ है। कंटेस्टेंट जी तोड़ गला फाड़ चिल्ला रहा रहे हैं। अपने सबसे आगे की रखने की कोशिश कर रहे हैं। 2 अक्टूबर को शो का तीसरा एपिसोड दिखाया गया है। इस एपिसोड में वैसे तो शुरुआत राशन को लेकर होती है। जिसमें पारस छाबड़ा और शेनाज गिल पर राशन पर नजर रखने की जिम्मेदारी है लेकिन पारस का कहते हैं कि सहनाज अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही हैं। जबकि शेनाज कहती हैं कि उनसे ये जिम्मेदारी नहीं संभाली जा रही।

    तीसरे एपिसोड में बिग बॉस लग्जरी बजट टास्क देकर खेल शुरू करते हैं। बिग बॉस घर को हॉस्पीटल में तब्दील करते हैं। दो टीमें बना दी जाती है। टीम A में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, आरती सिंह, सिद्धार्थ दे, असीम रियाज और कोएना मित्रा होते हैं। टीम B में शेनाज गिल, माहिरा शर्मा, देवालीना भट्टाचार्य, शेफाली बग्गा, दलजीत कौर और पारस छाबड़ा होते हैं। जहां टीएम A को मरीज बनना होता वहीं टीम B मेडिकल स्टाफ बनता है। अबू मलिक को हॉस्पीटल का डीन बनाया जाता है।

    टास्क 1

    पहले टास्क में मरीजों की स्किन ठीक करने के लिए पारस छाबड़ा और देवलीना भट्टाचार्य डॉक्टर होते हैं और सिद्धार्थ शुक्ला और असीम उनके मरीज। असीम हेयर रिमूवल क्रीम लगाने पर ही टास्क से हट जाते हैं। लेकिन सिद्धार्थ डटे रहते हैं। उन पर सबसे ज्यादा टॉर्चर होता है। पारस और देवोलीना उन पर गोबर, रंग, मिट्टी का कीचड़ जैसी चीजें डालते हैं। यहां तक कि सिद्धार्थ की दर्दनाक वैक्सिंग की जाती है और गर्दन और पैरों पर काफी देर तक बर्फ लगाकर भी रखी जाती है लेकिन वो ये सब सह लेते हैं और टास्क पूरा करते हैं।

    इसके बाद पारस और असीम में काफी झगड़ा होता है। पारस असीम को फट्टू कहते है क्योंकि उन्होंने टास्क पूरा नहीं किया।

    टास्क 2

    दूसरे टास्क में डॉक्टर बनने की बारी आती है दलजीत और माहिरा की और उन्हें मरीजों का पेट ठीक करना होता है। यहां सिद्धार्थ दे और कोएना मित्रा मरीज होते हैं। इलाज के लिए दोनों को करेले का जूस, एलोवेरा पिलाया जाता है। मिर्च और नमक खिलाया जाता है। कोएना को जब ये सब खिलाया जा रहा होता है तो वो कहती हैं कि मैं डॉग नहीं हूं। कोएना हेयर रिमूवल वीट क्रीम भी मिक्स करके पिलाई जा रही होती है लेकिन वो मना कर देती हैं।

    टास्क 3

    अगली डॉक्टर की ड्यूटी शेफाली और शेनाज की होती है। यहां मरीज आरती सिंह और रश्मि देसाई हैं जिनकी कान की बीमारी ठीक होनी है। शेफाली आरती पर पर्सनल अटैक करती हैं और उनसे सिद्धार्थ और उनके रिश्ते के बारे में पूछती हैं। इसके अलावा वो आरती की शादी के टूटने पर भी सवाल करती हैं। वहीं रश्मि की उम्र का मजाक बनाया जाता है और शेफाली कहती हैं कि दिखने में तो ये अभी भी छोटी दिखती हैं करीब 15 साल की, ये बड़ी नहीं हो पाई अब तक। जबकि शेनाज पागल होने का नाटक करती हैं।

    इस टास्क में आरती पहले तो अपने आप को संभालती हैं लेकिन बाद में रो पड़ती हैं। हालांकि टास्क खत्म होने के बाद ये दोनों डॉक्टर्स अपने मरीजों से माफी मांगती हैं।

    इसके बाद सिद्धार्थ आरती को न रोने के लिए कहते हैं। वहीं सिद्धार्थ डे से घर वाले शादी को लेकर सवाल करते हैं तो वो कहते हैं शादी गई तेल लेने।