कोरोना होने के बाद हिमांशी खुराना की तबियत बिगड़ी, एम्ब्युलेंस से पहुंची हॉस्पिटल

    कोरोना होने के बाद हिमांशी खुराना की तबियत बिगड़ी

    कोरोना होने के बाद हिमांशी खुराना की तबियत बिगड़ी, एम्ब्युलेंस से पहुंची हॉस्पिटल

    बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना की तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें पंजाब के लुधियाना स्थित हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। पंजाबी सिंगर ने कुछ समय पहले खुद को कोरोना होने की खबर दी थी जिसके बाद अब उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई। 25 सितंबर को हिमांशी किसानों के समर्थन में सामने आई और किसान रैली का हिस्सा भी बनी थीं। बाद में जब उन्होंने हल्के लक्षण के बाद ओना कोरोना टेस्ट करवाया तो वो पॉजिटिव आया। हिमांशी ने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन किया हुआ था।

    लेकिन मंगलवार शाम हिमांशी की तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी। उन्हें 105 डिग्री बुखार था और शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा भी कम हो रही थी। तबियत ज्यादा बिगडती देख उन्हें चंडीगढ़ से लुधियाना एम्बुलेंस में शिफ्ट किया गया। फ़िलहाल हिमांशी डॉक्टर्स की देख रेख में हैं।

    बता दें, पिछले दिनों हिमांशी खुराना ने अपने एक पोस्ट के जरिये खुद को कोरोना होने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था- ' मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। सारी सावधानियां बरतने के बाद ऐसा हुआ है। आप जानते हैं कि मैं दो दिन पहले एक रैली में शामिल हुई थी। वह जगह काफी भीड़ वाली थी। मुझे शूट पर जाना था लेकिन इससे पहले मैंने खुद का कोरोना टेस्ट करवाने का सोचा। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से कहना चाहती हूं कि वह सभी अपना कोरोना टेस्ट करा लें। आने वाली रैलियों में सावधानियां बरतें। आप कतई इस बात को ने भूलें कि हम महामारी से जूझ रहे हैं, इसलिए आप अपना ख्याल रखें।' इसके अलावा हिमांशी PCOS दर्द से भी गुजर रही हैं।