बिग बॉस 14: शो से बाहर हो कर कुछ दिनों बाद दोबारा एंट्री लेंगे एजाज खान, जानिए यहां
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 14 में नज़र आ रहे एजाज़ खान इस सीजन के टॉप कंटेस्टेंट में से एक माने जा रहे थे। फैंस ने तो इन्हें पहला फाइनलिस्ट भी बना दिया था। लेकिन कुछ समय पहले खबर सामने आई कि एजाज को अपने वर्क कमिटमेंट के चलते ये शो छोड़ना पड़ रहा है। उसके बाद इनके फैंस बेहद दुखी हुए थे। लेकिन अब एक और ताज़ा खबर आई है। ख़बरों की माने तो एजाज अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग करके घर में वापस कर सकते हैं।
View this post on Instagram
बिग बॉस से जुड़ी खबर देने वाले इंस्टाग्राम पेज पर ये जानकारी दी गई है कि एजाज कुछ दिनों में शो में वापसी कर सकते हैं। वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के बाद घर में दोबारा एंट्री लेंगे। हालांकि, अभी इस खबर की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वैसे अगर ऐसा होता भी है तो अभिनव और रुबीना को छोड़ कर घर के सभी सदस्य से घर से बाहर जा कर आ चुके हैं।
View this post on Instagram
बता दें, इस वीकेंड के वार पर घरवालों ने जनता के सवालों के जवाब दिए। सलमान ने कुछ कंटेस्टेंट को जमकर फटकार लगाई। रुबीना और सोनाली की लड़ाई का मुद्दा भी उठाया। उम्मीद है अब घर में लड़ाई कम और एंटरटेनमेंट ज्यादा देखने को मिलेगा।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें