बिग बॉस 14: अभिनव शुक्ला के साथ डेट पर जाना चाहती हैं पवित्रा पुनिया, पत्नी रुबीना का था ये रिएक्शन
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 14 की जब से शुरुआत के पहले हफ्ते में ही कुछ कंटेस्टेंट अपनी पहचान बनाने में सफल हुए। उस लिस्ट में पवित्रा पुनिया भी शामिल हैं। पवित्रा इस सीजन की सबसे स्ट्रोंग कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं। टास्क के अलावा वो अपनी बात भी दमदार तरीके से रखती हैं। लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनने के बाद आप भी थोड़ा हैरान हो सकते हैं।
एक अनसीन वीडियो में पवित्रा को ये कहते हुए पाया गया कि वो अभिनव शुक्ला को डेट करना चाहती हैं। इस बात की जानकारी जब जैसमीन पत्नी रुबीना को देती हैं तो उनका रिएक्शन जबरदस्त होता है। रुबीना पवित्रा से बात करने पहुंचती और उन्हें बताती हैं उनके पति अभिनव एक दिलचस्प इंसान हैं अगर वो उनके साथ डेट पर जाना चाहती हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं। वहीं पवित्रा, रुबीना से कहती हैं कि अभिनव बेहद इंटेलिजेंट हैं। वो उनके साथ तमीज से पेश आते हैं। आगे पवित्रा ये तक कह जाती हैं कि अगर अभिनव की शादी नहीं हुई होती तो वो उन्हें डेट कर चुकी होती।
वैसे बता दें, कुछ दिनों पहले पवित्रा ने एजाज खान के लिए भी अपनी फीलिंग्स कुछ ऐसे ही रखी थीं। उन्होंने रुबीना को कहा था कि वो खान साहब यानी एजाज को खोना नहीं चाहती। अब ऐसे में पवित्रा का एजाज को छोड़ कर अभिनव के साथ दोस्ती बढ़ाना उनके गेम की स्ट्रेटेजी है या कुछ और ये तो वक़्त पर ही पता चलेगा।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें