बिग बॉस 14 प्रोमो: फराह खान ने की रुबीना की जमकर तारीफ, कविता कौशिक को बताया गलत
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 14 के घर में आज फराह खान की अदालत लगने वाली है। फराह हर सीजन में अपनी अदालत लेकर आती हैं और कंटेस्टेंट से सवाल जवाब करती हैं। इस बार भी फराह की अदालत लगने वाली है जिसमें खूब मज़ा आने वाला है। इस अदालत की हल्की झलक नए प्रोमो में देखने को मिली जिसमें फराह ने वीमेन कार्ड न खेलने की सलाह दी और रुबीना की जमकर तारीफ की।
नए प्रोमो में फराह की अदालत लगी हुई दिख रही है जिसमें कंटेस्टेंट एक एक कर कटघरे में नज़र आ रहे हैं। यहाँ जब रुबीना दिलैक कटघरे में आई तो फराह उनकी तारीफ किये बिना खुद को रिक नहीं पाई। फराह ने कहा कि एंजल और डेविल वाले टास्क में रुबीना ने कमाल कर दिया था।
"Rubina you were mind blowing in the angel devil task" - farah khan
— The Khabri (@TheRealKhabri) November 9, 2020
#BBTrendMasterRubinaDilaik#TeamRubinaDilaik#BiggBoss14#BB14pic.twitter.com/6OLl36Wvg6
वहीं दूसरे प्रोमो में फराह ने कविता को वीमेन कार्ड न खेलने वाली बताया।
बता दें, बिग बॉस 14 के घर में रहना कंटेस्टेंट के लिए रहना और मुश्किल होता जा रहा है। घरवाले ग्रुप में बंटे हुए हैं लेकिन अब भी समझना मुश्किल हो रहा है कि वो कौन किसका दोस्त औत कौन किस के खिलाफ खेल रहा है। वहीँ गेम भी आगे बढ़ रहा है। इस हफ्ते नैना सिंह घर से बेघर हो गई हैं। अब देखना होगा अगले हफ्ते कौन सेफ होने से खुद को बचा पाता है और कौन होगा नॉमिनेट।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें