बिग बॉस 14 प्रोमो: राखी सावंत ने जूली बनकर किया एंटरटेन, अली और अभिनव में एक दूसरे पर निकाली भड़ास
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस के घर में खाने की कमी होने की वजह से माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है। ऐसे में बड़ी एंटरटेनर मानी जाने वाली राखी सावंत ने ये जिम्मा अपने ऊपर लिया कि इतने दिन से घर में चल रही तू तू मैं मैं के बीच वो माहौल हल्का करेंगी। उन्होंने घर में काफी मजाक मस्ती की। इसके अलावा वो अपने जूली वाले कैरेक्टर में आ गईं। इसके बाद उन्होंने राहुल और विकास को डराया। वो अभिनव से भी बात कर रही थीं लेकिन अभिनव ने उल्टा राखी को ही डरा दिया। राखी को इस अवतार में देखकर आपको हंसी जरूर आएगी।
View this post on Instagram
एक और प्रोमो चैनल ने जारी किया है। जिसमें दिख रहा है कि घर में कॉफी आएगी और उसके लिए 100 यूनिट मिलेगी। पहले अली गोनी दरवाजे पर डटकर खड़े हो जाते हैं कि कोई उनके अलावा अंदर नहीं जाएगा लेकिन बाद में वो हट जाते हैं। इसे लेकर अभिनव उनपर ताना मारते हैं और यहीं से अभिनव और अली के बीच जमकर बहस शुरू हो जाती है। दोनों एक दूसरे को काफी कुछ भला बुरा कहते हैं। यहां देखिए।
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में पिछले दो दिनों से राशन को लेकर काफी जद्दोजहद चल रही है क्योंकि बिग बॉस ने उन्हें ये टास्क ही दे दिया। लेकिन ये काफी लंबा हो जाने से अब बोर होने लगे हैं इसलिए अब आज के एपिसोड में आपको कुछ नया देखने को भी मिल सकता है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें