बिग बॉस 14 प्रोमो: सुल्तानी अखाड़े में टकराई रुबीना और अर्शी, जानिए कौन जीता
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 14 फैमिली वीक के बाद काफी मज़ेदार हो गया है। रविवार के वीकेंड के वार में जैस्मिन भासीन के घर से बाहर जाने के बाद सीजन का पहला सुल्तानी अखाड़ा खेला गया जिसमें घर की नई दुश्मन अर्शी खान और रुबीना दिलैक एक दूसरे को पछाडती नज़र आई। अब इस सुत्लानी अखाड़े का विनर कौन होगा ये तो आज के एपिसोड में पता चलेगा।
View this post on Instagram
बता दें, रविवार को हुआ वीकेंड का वार सुर्ख़ियों में बना रहा। वजह से घर से हुआ सबसे बड़ा एविक्शन। पिछले हफ्ते रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, अली गोनी और जैस्मिन नोमिनेट हुए थे। ऐसा माना जा रहा था कि अभिनव और अली में से कोई बाहर हो सकता है। लेकिन जैस्मिन के एविक्शन ने सभी को हैरान कर दिया।
वैसे आज का एपिसोड और मजेदार होने वाला है। आज कंटेस्टेंट सुल्तानी अखाड़े के अलावा एक दूसरे को नोमिनेट करने काम भी सलमान के सामने करेंगे। जोड़ों में कंटेस्टेंट थिएटर में जायेंगे और आपसी सहमति से किसी एक को नोमिनेट करेंगे। मतलब आज ऑडियंस को डबल धमाका देखने को मिलने वाला है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें