बिग बॉस 14: रुबीना दिलैक ने पति अभिनव के साथ घर में मारी एंट्री, राधे माँ भी एक हफ्ते के लिए आयेंगी नज़र
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 13 की सफलता के बाद सलमान खान सीजन 14 लेकर लौट आये हैं। सोशल मीडिया पर इस नए सीजन को लेकर फैंस काफी खुश नज़र आ रहे हैं। लेकिन सभी के बाद सिर्फ एक ही सवाल है कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन से कंटेस्टेंट आने वाले हैं। जान कुमार शानू का नाम तो पहले ही सामने आ चुका है। अब ऐसे में रूबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला की भी झलक सामने आ गई है।
मिस्टर खबरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सलमान के साथ रूबीना और अभिनव को बातें करते हुए देखा जा सकता है। ये तस्वीर बिग बॉस के प्रीमियर के दौरान की है। रुबीना नीले रंग की खूबसूरत ड्रेस में नज़र आ रही हैं। तो मतलब ये तो पक्का है कि इस बार रुबीना और अभिनव की जोड़ी ऑडियंस को एंटरटेन करने वाली हैं।
RubinaDilain and Abhinav shukla On the sets of #BiggBoss14pic.twitter.com/zeIK2rQ80f
— The Khabri (@TheRealKhabri) October 1, 2020
वहीं दूसरा नाम राधे माँ का है जिसका प्रोमो कुछ ही दिन पहले कलर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। हाल में ख़बरें थीं कि राधे माँ ने अपने त्रिशूल को घर के अंदर ले जाने की अनुमति मांगी थी लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें अनुमति नहीं दी गई। वहीं अब नई खबरें हैं कि राधे माँ सिर्फ एक हफ्ते के लिए घर के अंदर नज़र आ सकती हैं।
बता दें, बिग बॉस 14 में अभी तक सिर्फ कुमार शानू के बेटे जान कुमार शानू का नाम कन्फर्म हुआ वहीं जैसमीन भसीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बिग बॉस में अपने इंट्रो के लिए तैयारी कर रही थीं। इसके अलावा रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, एजाज खान, राहुल वैद्य, निशांत मलकानी और पवित्रा पुनिया जैसे स्टार्स नज़र आ सकते हैं। ये शो 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। अब कोरोना काल के बीच बिग बॉस 2020 कितना सक्सेसफुल होगा ये जानने का इंतजार है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें