बिग बॉस 14: सलमान खान ने फेक TRP केस में फंसे चैनल पर साधा 'इनडायरेक्ट' निशाना!

    सलमान ने फेक TRP केस में फंसे चैनल पर साधा निशाना!

    बिग बॉस 14: सलमान खान ने फेक TRP केस में फंसे चैनल पर साधा 'इनडायरेक्ट' निशाना!

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भले कितने भी ‘दबंग’ हों मगर जब वो चुलबुले होते हैं तो बिना आग लगाए धुआँ-धुआँ कर देते हैं। बिग बॉस 14 पर हाल ही में सलमान ने कुछ ऐसा ही किया। ये तो आपको पता होगा ही कि हाल ही में मुंबई पुलिस ने TRP गड़बड़ करने वाले एक रैकेट का खुलासा करने का दावा किया और बताया कि कुछ चैनल्स ने TRP ज़्यादा दिखाने के लिए काफी झोल किया था। अब सलमान ने अपने रियलिटी शो पर ऐसी चैनलों पर ‘इनडायरेक्ट’ निशाना साधते हुए कहा कि TRP के लिए झूठ नहीं बोलना चाहिए और चिल्लाना नहीं चाहिए वर्ण वो चैनल बंद करा देते हैं।

    आपको याद दिला दें कि फेक TRP केस में कटघरे में आए एक चैनल रिपब्लिक टीवी ने, सुशांत सिंह राजपूत मामले में चुप्पी के लिए सलमान को बहुत बुरी तरह टार्गेट किया था और चैनल के अर्णब गोस्वामी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो चीख-चीख कर पूछ रहे थे ‘कहाँ है सलमान?’ अब बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने शो के कंटेस्टेंट्स को कहा, ‘बिग बॉस के अंदर या किसी भी शो के अंदर, आपको सही गेम खेलना चाहिए। ये नहीं कि TRP के लिए कुछ भी खेलो। बहुत अच्छा जा रहे हो तुम लोग। पहले ही दिन से तुम लोगों को जो रिसपॉन्स मिल रहा है वो मैंने पहले नहीं देखा। इसे और बड़ा और बेहतर बनाने के लिए, ईमानदार रहो और रियल रहो। ये नहीं कि यार ये बकवास कर रहा है, झूठ बोल रहा है, चिल्ला रहा है। पॉइंट ये नहीं है। वो आपके चैनल को बंद कर देंगे।’

    अपनी बात को और क्लियर करते हुए सलमान ने कहा, ‘जो मुझे कहना था, मैंने इनडायरेक्टली कह दिया।’