बिग बॉस 14: इस बार का एविक्शन होगा चौंकाने वाला, घर से बाहर हो जाएगी ये पॉपुलर एक्ट्रेस
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
जब बिग बॉस 14 की शुरुआत हुई थी तो माना गया था कि पवित्रा पुनिया घर की सबसे स्ट्रोंग प्लेयर हैं। फिनाले तक आराम से जा सकती हैं। लेकिन पिछले कुछ हफ़्तों में उनका गेम पूरी तरह से बदल गया है जिसे बाहर बैठी ऑडियंस इतना पसंद नहीं कर रही। वहीं पवित्रा पिछले कुछ हफ़्तों से लगातार नॉमिनेट भी हो रही हैं। और अब ताजा ख़बरें ये आ रही हैं कि इस रविवार वाले एपिसोड में पवित्रा की घर से विदाई हो जाएगी।
बिग बॉस से जुड़ी हर खबर देने वाला इंस्टाग्राम पेज ‘मिस्टर खबरी’ ने ये जानकारी दी है कि इस हफ्ते पवित्रा पुनिया एविक्ट होने वाली हैं।
View this post on Instagram
बता दें, अभी तक एजाज और पवित्रा के बीच गहरी दोस्ती नज़र आ रही थी। लेकिन अब पवित्रा के घर से बाहर होने से एजाज शायद अकेले हो जायेंगे। वहीं घरवालों का एक कम्पटीशन भी कम हो जायेगा। वैसे घर के मौजूदा हाल की बात करे तो अच्छी दोस्त रुबीना और जैसमीन अब घर की नई दुश्मन बन गई हैं। वहीं एली और कविता की लड़ाई भी अब तक जारी है। अब आज के वीकेंड के वार वाले एपिसोड में आएगा तगड़ा मज़ा!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें