बिग बॉस 14 अपडेट 20 जनवरी: निक्की तंबोली ने उठाया देवोलीना के मीटू का मुद्दा, खाने को लेकर हुए झगड़े

    बिग बॉस 14 अपडेट: निक्की तंबोली ने उठाया देवोलीना के मीटू का मुद्दा

    बिग बॉस 14 अपडेट 20 जनवरी: निक्की तंबोली ने उठाया देवोलीना के मीटू का मुद्दा, खाने को लेकर हुए झगड़े

    घर में जो टास्क चल रहा है, उसकी वजह से काफी अफरातफरी मची हुई है। रुबिना, अभिनव और राहुल के बीच भी भिड़त चलती है लेकिन सबसे ज्यादा बुधवार के एपिसोड में निक्की तंबोली और देवोलीना हाईलाइट में आती हैं। देवोलीना चाय मांगती हैं लेकिन राहुल उनकी टीम से बात करने के लिए कहते हैं। वो कहती हैं कि उन्हें माइग्रेन हो रहा है।

    इसके बाद घर में यूनिट्स इस्तेमाल करने पर निक्की और देवोलीना को अलग अलग प्वाइंट्स मिलते हैं। निक्की रुबिना के साथ दोबारा घर के अंदर जाती हैं। इसके बाद निक्की नहीं आती है तो देवोलीना घर के अंदर जाने की बात करती हैं। निक्की देवोलीना को काफी खिझाती हैं। यहां तक कि वो देवो को कहती हैं कि वो लोगों पर मीटू का लांछन लगाती फिरती हैं। इससे देवोलीना आग बबूला हो जाती हैं और घर के अंदर चली जाती हैं। वो ये भी कहती हैं कि निक्की इसे प्रूफ करके दिखाएं और इसकी शिकायत वो वीकेंड का वार पर करेंगी।

    बाद में रुबिना पूरा मैटर पूछती हैं कि क्या हुआ था, तब देवोलीना बताती हैं कि बिग बॉस 13 में एक टास्क के दौरान हाथापाई हुई थी इसकी वजह से उन्होंने सिद्धार्थ को ऐसा कुछ कह दिया था लेकिन सिद्धार्थ के साथ उनका मैटर सुलझ किया गया था। अभिनव और रुबिना देवोलीना को ये समझाते हैं कि वो एजाज की प्रोक्सी जरूर हैं लेकिन अपना गेम ही खेलें।

    शाम को बिग बॉस टास्क खत्म होने का ऐलान करते हैं और बताते हैं कि टीम येलो के 56 और टीम रेड के 19 प्वाइंट हैं। रेड टीम को बेडरूम में सोने की इजाजत मिल जाती है। निक्की तंबोली भी दूसरी टीम की होकर बेड पर चली जाती हैं तो इस पर बिग बॉस रुबिना और राहुल को बोलते हैं कि कोई नियम नहीं टूटना चाहिए। निक्की तुरंत बाहर चली जाती हैं।

    दूसरे दिन टास्क में विकास ये बोलकर अंदर चले जाते हैं कि उनकी तबियत खराब है। राहुल भी उनके साथ जाते हैं और कहते हैं कि उन्हें एक प्वाइंट ही मिलेगा। बाद में घर में पेस्ट्रीज आती हैं जिसे निक्की और देवोलीना खा जाती हैं। इसके बाद दोनों टीमो में जमकर बहस होती है। इसके बाद अली और अभिनव में भी लड़ाई होती है।