बिग बॉस 15: अभिजीत बिचुकले की हुई एंट्री, घर में आते ही उमर रियाज से भिड़े
बिग बॉस 15: अभिजीत बिचुकले की हुई एंट्री
बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए पूरा मसाला परोसा जा रहा है। हाल ही में घर में रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्ज, राखी सावंत औ उनके पति की एंट्री हुई है। अब घर के अंदर बिग बॉस मराठी फेम अभिजीत बिचुकले आए हैं। इनको पहले ही वीकेंड का वार पर मिलवाया जा चुका है लेकिन घर के अंदर अब आए हैं।
घर में आते ही अभिजीत की उमर रियाज के साथ खटपट हो गई है। अभिजीत को सीधे वीआईपी बनाकर लाया गया है, इसलिए वो भी थोड़ी अपनी मनमानी करना चाहते हैं। उन्होंने उमर रियाज से उनके बेड से हटने के लिए कहा क्योंकि वो बेड अब उन्हें चाहिए। लेकिन रियाज मना कर देते हैं और अभिजीत अड़े रहते हैं कि उन्हें वही बेड चाहिए। राखी सावंत भी कहती हैं कि वीआईपी हैं तो ये बात माननी पड़ेगी लेकिन उमर को गुस्सा आ जाता है और वो हटने को बिलकुल तैयार नहीं। यहां देखिए प्रोमो में अभिजीत की एंट्री और उनके झगड़े की झलक।
View this post on Instagram
बिग बॉस 15 में मास्टर माइंड विकास गुप्ता के भी आने की खबर है। वो बिग बॉस 11, 13 और 14 में भी एंट्री ले चुके हैं। अब बिग बॉस 15 में आने की खबरों से शो देखने वालों की एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी। हालांकि उनका आना अभी कंफर्म नही है।