बिग बॉस 15: उमर रियाज ने कहा 'नहीं हूं आसिम 2.0', खुद को बताया अलग

    बिग बॉस 15: उमर रियाज ने कहा 'नहीं हूं आसिम 2.0', खुद को बताया अलग

    बिग बॉस 15: उमर रियाज ने कहा 'नहीं हूं आसिम 2.0', खुद को बताया अलग

    बिग बॉस 15 की शुरुआत आज से हो चुकी है। सलमान ने कुल 16 कंटेस्टेंट को घर के अंदर एंट्री दी है। इन सभी कंटेस्टेंट में से कोई बहुत बड़ा स्टार है तो किसी को कोई नहीं जानता। इस लिस्ट में बिग बॉस 13 के रनरअप रहे आसिम रियाज़ के भाई उमर रियाज भी शामिल हैं। उमर बेशक बहुत बड़ा नाम नहीं हो, लेकिन 13वें सीजन के दौरान उन्होंने अपने भाई को खूब सपोर्ट किया था। उसी दौरान ये खबरों में छाए रहे थे। अब उमर बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने जा रहे हैं। ऐसे में कई लोग इन्हें आसिम का नया वर्जन कह रहे थे। वहीं अब उमर ने साफ़ कर दिया है कि वो सिर्फ आसिम के भाई नहीं बल्कि उनकी अलग पर्सनालिटी हैं।

    सलमान खान ने जब उमर रियाज़ की एंट्री करवाई तो एक्टर ने साफ़ कर दिया कि वो आसिम 2।0 नहीं बल्कि एकदम अलग इंसान हैं। इस शो में वो अपनी नई पहचान बनाने आये हैं।

    बता दें, साल का सबसे बड़ा फेस्टिवल बिग बॉस 15 जंगल की नई थीम के साथ आज से शुरू हो गया है। शो में तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिंह, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, करन कुंद्रा, ईशान सहगल और सिंबा नागपाल, मीशा अय्यर, साहिल श्रॉफ, विधि पंड्या, विशाल कोटियन और जय भानुशाली जैसे नामी 16 चेहरों ने एंट्री ली है। अब देखना मज़ेदार होगा कि कौन ऑडियंस को एंटरटेन कर उनका सबसे फेवरेट बनने वाला है। तीन महीनों तक आपको एंटरटेनमेंट की डोज़ देने वाला ये शो शुरू हो गया है।