बिग बॉस 13: सीजन 3 के विनर विंदु दारा सिंह ने इस कंटेस्टेंट को बताया घर की नागिन !
- ट्रेंडिंग
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 13 में हो रही गुटबाजी और घमासान पर अक्सर टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स अपनी राय रखते हैं। पिछले दिनों हुए विवाद के बाद कई लोगों ने सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन किया तो कुछ उनके विरोध में भी थे। लेकिन अब बिग बॉस 3 के विनर विंदु दारा सिंह ने भी इस सीजन के कंटेस्टेंट पर अपनी राय दी है।
Shukla has stood by his friends but when he feels they are wrong he says it too unlike others who keep pleasing friends to not get nominated
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) November 14, 2019
He has always advised them,Some times when you’re close 2someone,one does tend to yell etc
Ppl remember d YELLING but not d HELPING!#BB13
हाल में विंदु ट्विटर पर सीजन के सबसे स्ट्रोंग कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट किया। विंदु ने लिखा ‘शुक्ला अपने दोस्तों के लिए हमेशा खड़े होते हैं, लेकिन जब भी उसे लगता है कि उसके दोस्त गलत हैं तो वो उन्हें ये बोलता भी है। अन्य लोगों की तरह नहीं कि नॉमिनेट होने से बचने के लिए दोस्तों को खुश करे। वो हमेशा सभी को सलाह देते हैं। जब आप किसी के करीब होते हैं तो कभी-कभी लड़ाई-झगड़े भी होते हैं। लोग सिर्फ चिल्लाना याद रखते हैं मदद करना किसी को याद नहीं रहता।
Be it anyone’s fight, you will always find Mahira yelling!
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) November 14, 2019
The yelling Queen!!
If there was a vote for ex winners to evict one HM I would have choosen Mahira! 🙃@BiggBoss@ColorsTv
At times BB show is like the Naagin serial!
With Paras the NAG & Mahira the NAGIN! 🤣#BB13
विंदू ने आगे लिखा- जब भी किसी की लड़ाई होती है तो आप देखेंगे कि माहिरा चिल्ला ही रही होती है। अगर एक्स विनर्स के पास किसी को निकालने का अधिकार होता तो मैं माहिरा को चुनता। एक समय पर शो नागिन सीरियल की तरह लगता है। पारस घर का नाग और माहिरा घर की नागिन।
बता दें, विंदु के अलावा कई और कंटेस्टेंट ने सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट किया है। इस लिस्ट में डॉली बिंद्रा, काम्या पंजाबी जैसे स्टार्स शामिल हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The Body रिव्यू
द बॉडी वो फिल्म है जिसे सर्दियों में नहीं देखा जाना चाहिए, या शायद खाना खा के नहीं, या शायद होश मे... और देखें
Mardaani 2 रिव्यू
मर्दानी वर्ड के साथ दिक्कत ये है कि यहां एक महिला की सारी अचीवमेंट उसी पैमाने पर नापी जाती है जिसमे... और देखें
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें