काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को कोरोना की वजह से मिली राहत, 4 जून को अगली सुनवाई

    काला हिरण शिकार मामला: सलमान को कोरोना की वजह से मिली राहत

    काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को कोरोना की वजह से मिली राहत, 4 जून को अगली सुनवाई

    काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान की सुनवाई 18 अप्रैल को जोधपुर कोर्ट में होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के चलते अब इसे टाल दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई करीब डेढ़ महीने बाद 4 जून को होगी।

    बता दें कि सलमान खान इस वक्त अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में रह रहे हैं। जहां उनकी बहन अर्पिता का परिवार भी उनके साथ है।

    7 मार्च को भी नहीं हुई थी सुनवाई
    18 अप्रैल से पहले काला हिरण मामले पर ही सलमान खान की सुनवाई 7 मार्च को होनी थी। लेकिन सुनवाई जज की प्रमोशन हो गई और इस कारण जज की सीट खाली थी। जिसकी वजह से सुनवाई टालनी पड़ी थी। हालांकि सलमान खान भी उस वक्त नहीं पहुंच पाए थे जिसके लिए उनके वकील ने एक माफीनामा भी कोर्ट को दिया था, क्योंकि सलमान खान शूटिंग में बिजी थे। इस माफीनामे को स्वीकार कर लिया गया था।

    कोर्ट में सलमान खान के चल रहे हैं 4 मामले
    काला हिरण शिकार मामले में सीजेएम कोर्ट ने 2018 में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी और 10 हजार रुपये का जुर्मना। लेकिन सलमान खान को कुछ दिनों में जमानत मिल गई थी। इसके बाद सजा के खिलाफ सलमान की ओर से जिला एवं सत्र न्यायालय में अपील की गई और ये अपील आज भी लंबित है। वहीं इसी से जुड़े आर्म्स एक्ट में सलमान खान को बरी किए जाने के खिलाफ सरकार की ओर से भी अपील पेश की गई थी। ये दोनों मामले जोधपुर कोर्ट में चल रहे हैं। इसके अलावा कोर्ट में दिए गए दो शपथ पत्रों पर भी इस मामले में सुनवाई लंबित है।