थियेटर्स खुलने पर शुरुआती दिनों में लगेंगी पुरानी ब्लॉकबास्टर फिल्में, ये है कारण

    थियेटर्स खुलने पर शुरुआती दिनों में लगेंगी पुरानी ब्लॉकबास्टर फिल्में

    थियेटर्स खुलने पर शुरुआती दिनों में लगेंगी पुरानी ब्लॉकबास्टर फिल्में, ये है कारण

    कोरोनावायरस के चलते चार महीने से ज्यादा का वक्त हो गया और अभी भी पूरे देश में सिनेमा हॉल्स बंद पड़े हैं। लेकिन हाल ही में इस बात का इशारा मिला है कि थियेटर्स दोबारा खुल सकते हैं और थियेटर्स मालिकों ने अपनी प्लानिंग भी करना शुरू कर दी है। नई रिपोर्ट की मानें तो सिनेमा हॉल्स पुरानी ब्लॉकबास्टर मूवीज दिखाएंगे।

    मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''कुछ मल्टीप्लेक्सेस और सिंगल स्क्रीन के मालिक डिस्ट्रब्यूटर्स और स्टूडियोज जैसे कि वार्नर ब्रॉदर्स, यश राज फिल्म्स और रिलायंस एंटरेटनमेंट जैसे बाकियों से उनकी ब्लॉबास्टर मूवीज दिखाने की बात कर रहे हैं।''

    थियेटर्स खुलने पर शुरुआती दिनों में लगेंगी पुरानी ब्लॉकबास्टर फिल्में, ये है कारण

    सिनेपॉलीज के देवांग संपथ का कहना है, ''पहले दो हफ्ते सिनेपॉलीज 3डी फिल्में जैसे अवतार, ग्रेविटी और टाइटेनिक और ऑस्कर विनिंग फिल्में दिखाने की प्लानिंग कर रहा है। हर राज्य के हिसाब से रीजनल फिल्में भी दिखाई जाएंगी।'' उनके मुताबिक उनके किए गए सर्वे में उन्होंने पाया कि फिल्में देखने वाले 86% लोग थियेटर्स जाना चाहते हैं।

    महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 सिंगल स्क्रीन थियेटर के चलाने वाले एग्जीबिटर अक्षय राठी का कहना है, ''इन सब बातों में सिंगल स्क्रीन आगे रहा है। रिलायंस के पास रोहित शेट्टी की फिल्मे हैं जैसे- गोलमाल 3 और 4, सिंघम और सिंबा। वार्नर ब्रदर एक कदम और आगे है और उसने मजेदार पैकेज और कैटेलॉग तैयार किए हुए हैं जहां वो उनकी सबसे बढ़िया कॉमेडी और एक्शन फिल्में एग्जीबिटर को भेज सकते हैं। आइडिया ये है कि दोबारा से थियेटर्स में फिल्में देखने की आदत बनाई जाए और ऑडियंस का विश्वास जीता जाए।''