बीएमसी ने कहा कंगना खुद अपना ऑफिस पर तोड़फोड़ के लिए जिम्मेदार, हाई कोर्ट में दिया एफ़िडेविट!

    बीएमसी ने ऑफिस में तोड़फोड़ के लिए कंगना को ठहराया जिम्मेदार

    बीएमसी ने कहा कंगना खुद अपना ऑफिस पर तोड़फोड़ के लिए जिम्मेदार, हाई कोर्ट में दिया एफ़िडेविट!

    बुधवार को कंगना रनौत के ऑफिस पर चले, बीएमसी बुलडोज़र ने सोशल मीडिया पर भी काफी तबाही मचाई है और इस मामले में अब बीएमसी का नया बयान सामने आया है। बीएमसी ने अपने बयान में कहा है कि ऑफिस में बुलडोज़र चलने के लिए कंगना खुद जिम्मेदार हैं। अपने एक्शन को जस्टिफ़ाई करते हुए बीएमसी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दिए अपने एफ़िडेविट में कहा कि उन्होने तोड़फोड़ करने से पहले सभी नियमों का पालन किया, लेकिन कंगना ने कभी भी दावा नहीं किया कि ये गिराया गया ढांचा कानूनी है।


    मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट में बीएमसी के एफ़िडेविट में कहा गया है कि कंगना ने उनके नोटिस के जवाब में कोई दावा नहीं किया कि उनके ऑफिस के जिन हिस्सों में तोड़फोड़ की गई है, वो कानूनी हैं। इस एफ़िडेविट में कहा गया है कि कंगना के वकील ने ‘धमकी देने और घर में घुसने के गलत आरोप लगाए, लेकिन इस बात पर कोई विवाद नहीं किया कि सैंक्शन किए गए प्लान में किए गए बदलाव ज़रूरी थे और जवाब देने के लिए सात दिन का समय मांगा।’

    बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगाने के बाद हाई कोर्ट ने उनका एफ़िडेविट स्वीकार किया। कंगना के वकील रिज़्वान सिद्दीकी ने कहा कोर्ट में यह भी कहा कि वो एक्टर और बीएमसी के बीच पिछले 2 साल में हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी पेश करना चाहते हैं। फिलहाल इस केस को 22 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है।