इन फ्लॉप फिल्मों में एक्टर्स ने खोई अपनी याददाश्त !

    इन फ्लॉप फिल्मों में एक्टर्स ने खोई अपनी याददाश्त !

    बॉलीवुड फिल्मों और रोमांचक बनाने के लिए डायरेक्टर फिल्म की कहानी में कोई न कोई ट्विस्ट डाल देते हैं। जैसे अच्छी खासी रोमांटिक कहानी में गुंडों द्वारा हीरोइन का किडनैप हो जाता है, हीरोइन की शादी किसी और से कर दी जाती है या हीरो या हीरोइन को कोई गंभीर बिमारी निकल आती है। लेकिन इन सब के अलावा कई फिल्मों में लीड एक्टर्स की याददाश्त ही चली जाती है। और जब उसे होश आता है तो एक ही डायलॉग सुनाई देता है। ‘मैं कहां हूं, मैं कौन हूं’। ये लाइन सुनकर आपको हंसी जरुर आती होगी। लेकिन इसी सीन की वजह से फिल्म में ट्विस्ट लाया गया जो काफी मज़ेदार था। इस याददाश्त खोने वाले सीन के कारण फिल्म की पूरी कहानी ही बदल गई।

    इन 5 फिल्मों में श्रीदेवी ने किया आज के सुपरस्टार्स के साथ काम, क्या आपको याद है?

    आमिर खान - अंदाज़ अपना अपना

    आमिर खान और सलमान खान की इस फिल्म खूब पसंद किया जाता रहा है। इस के गाने, कॉमेडी और आमिर-सलमान की दमदार एक्टिंग ने इस फिल्म को एक क्लासिक फिल्म बना दिया। लेकिन आपको इस फिल्म को वो सीन याद है जब आमिर अपनी याददाश्त खो बैठते हैं। फिर सलमान नकली डॉक्टर बन कर उनका इलाज भी तो करते हैं। हालांकि ये सिर्फ एक ड्रामा था। लेकिन याददाश्त खोने की जितनी अच्छी एक्टिंग आमिर ने इस फिल्म में की थी उसे देख कर बस मजा आ गया। वैसे इस फिल्म में याददाश्त खोने के इस एंगल ने कोई खास कमाल नहीं किया और फिल्म फ्लॉप हो गई।

    आज भी याद किये जाते हैं टीवी के ये 5 सबसे पॉपुलर टॉक शो !

    ऐश्वर्या राय- दिल का रिश्ता

    इस फिल्म में भी याददाश्त खोने के सीन को खूब भुनाया गया। एक रोड एक्सीडेंट होता है। जहां एषा अपनी याददाश्त खो बैठती हैं। फिर वो एक्सीडेंट करने वाले एक्टर यानी अर्जुन रामपाल से प्यार करने लगती है। फिर याददाश्त वापस आने के बाद भी वो उसी से शादी कर लेती हैं। डायरेक्टर ने ऐश की याददाश्त नहीं खोई होती तो भी ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाती।

    ये हैं सलमान खान के अभी तक के 5 सबसे ज़्यादा देखे गए गाने !

    सलमान खान-तुमको न भूल पाएंगे

    सलमान खान और इन्दर कुमार के स्टारर ये फिल्म स्टार्टिंग में तो मज़ेदार थी। लेकिन बाद में सलमान खान की याददाश्त खोने वाला सीन समझ नहीं आया। उनका घिसा-पिटा डायलॉग ‘बाबूजी मैं कौन हूं बाबूजी’ सबसे बेकार था। फिर हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी उनकी याददाश्त वापस आ जाती है। फिल्म में एक्शन था, रोमांस था, जबरदस्त ड्रामा भी था। लेकिन इस याददाश्त वाले सीन ने सारी कहानी ही ख़राब कर दी।

    ये हैं टीवी के 15 ऐसे टाइटल ट्रैक जो हमें आज भी याद है !

    श्रीदेवी- मिस्टर बेचारा

    ये वो दौर था जब हर तीसरी फिल्म में याददाश्त खोने का एंगल दिखाया जाता था। कभी सिर पर चोट लगने से हीरो की मोमोरी चली गई तो। किसी सदमे की वजह से हीरोइन भी अपनी याददाश्त खो बैठी। उसी समय पर आई ये फिल्म मिस्टर बेचारा। जिसमें श्रीदेवी एक बार फिर से अपनी याददाश्त खो बैठी थी। इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘सदमा’ में भी ऐसा ही किरदार निभाया था। फिल्म सुपरहिट रही थी। लेकिन फिल्म मिस्टर बेचारा में उनका ये पुराना फार्मूला काम नहीं आया। और फिल्म फ्लॉप हो गई।

    सलमान खान-  क्योंकि


    सलमान की एक और फिल्म जिसमें उनकी याददाश्त चली जाती है। और इनमें से कोई भी फिल्म हिट नहीं है। अब तो डायरेक्टर्स को भी समझ जाना चाहिए कि ये याददाश्त खोने वाला फार्मूला सलमान पर नहीं चलता है। फिल्म ‘क्योंकि’ भी इसी वजह से फ्लॉप हुई है शायद।