ये 5 स्टार्स नहीं चाहते उनके बच्चे बॉलीवुड में रखे कदम !

    ये 5 स्टार्स नहीं चाहते उनके बच्चे बॉलीवुड में रखे कदम !

    हमारे पेरेंट्स स्कूल के दिनों से ही हमारे करियर को लेकर परेशान होने लगते हैं। बहुत से पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे उनसे भी अच्छे मुकाम पर पहुंचे तो कुछ सोचते हैं है कि उनके बच्चे नके ही जैसा पेशा चुने। लेकिन हमारे बॉलीवुड के पेरेंट्स थोड़े अलग हैं। बॉलीवुड के ये पेरेंट्स नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चे उनकी ही तरह एक्टर बने। वो चाहते हैं कि उनके बच्चे किसी और फील्ड में अपना करियर आजमाएं। लेकिन उनमें से कुछ बच्चे हैं ऐसे हैं जिन्होंने बस अपने दिल की सुनी और अपने पेरेंट्स जो गलत साबित कर दिया।

    संजय दत्त-त्रिशाला दत्त

    संजय दत्त कभी नहीं चाहते कि उनकी बड़ी बेटी त्रिशाला जो की अमेरिका में रहती है। वो फिल्मों में आये। संजय ने उन्हें हमेशा फोरेंसिक साइंस की तरफ बढ़ावा दिया है। वो चाहते हैं त्रिशाला इसी फील्ड में आगे बढे। वैसे संजय ने एक बार ये बात मानी थी कि त्रिशाला को हिंदी फिल्म्स करने के लिए पहले हिंदी सीखनी पड़ेगी। इसका मतलब साफ़ है कि त्रिशाला हिंदी बोलना नहीं जानती हैं।

    सैफ अली खान -सारा अली खान

    बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुके एक्टर सैफ नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटी सारा फिल्म इंडस्ट्री में कम रखें। वो चाहते थे सारा न्यू यॉर्क में जा कर अपना करियर बनाये। लेकिन सारा ने अपने दिल की सुनी और उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला किया। सारा ने अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके ऑपोजिट हैं।

    श्रीदेवी-जाह्नवी

    श्रीदेवी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जाह्नवी को एक्ट्रेस बनते कम और शादी कर अपना घर बसाते हुए देख ज़्यादा खुश होंगी। वैसे जाह्नवी को बहुत सी फिल्मों के ऑफर मिल चुके हैं लेकिन अभी उन्होंने कुछ तय नहीं किया है। हो सकता है वो भी अपनी सहेली सारा की तरह जल्दी ही फिल्म साइन कर ले।

    रणधीर कपूर -करिश्मा कपूर

    एक वक़्त था जब पिता रणधीर कपूर बेटी करिश्मा की एक्टिंग के खिलाफ थे। वो चाहते थे कि करिश्मा अपनी पढाई पर फोकस करें। लेकिन करिश्मा ने पिता की बात न मानते हुए पढाई बीच में छोड़ कर फ़िल्में करना शुरू कर दिया। लेकिन आज रणधीर कपूर अपनी बेटी के उस फैसले पर गर्व होगा।

    श्वेता नन्दा -नव्या नवेली नंदा

    अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या को बहुत से लोग फिल्मों में देखना चाहते हैं। लेकिन वहीं उनकी माँ श्वेता नहीं चाहती कि नव्या बॉलीवुड में अपना करियर बनाये। उनके हिसाब से एक एक्टर की लाइफ नार्मल लाइफ से बहुत अलग होती है। वो चाहती है नव्या किसी और प्रोफेशन को अपने करियर के तौर पर चुने।