मुंबई आतंकी हमले 26/11 पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 5 फ़िल्में !

    मुंबई आतंकी हमले 26/11 पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 5 फ़िल्में !

    26/11 ये शब्द हमेशा मुंबई में हुई दहशत को याद दिलाते होंगे। 2008 में हुए इस आतंकी हमले को कोई भी नहीं भुलाया पाया होगा। ताज होटल से लेकर मरीन ड्राइव बन्दुक की गोलियों और लाशों से भरा पड़ा था। ये अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला था। इस हमले की तुलना अमेरिका के 9/11 से की गई। इस हमले के बाद कई फिल्ममेकर्स ने इस ओउरी घटना को फिल्मों द्वारा देशभर में फैलाने की कोशिश की। ऐसी बहुत सी फ़िल्में बनी जो 26/11 पर आधारित हैं या उन फिल्मों में इन घटना का ज़िक्र किया गया है।

    मुंबई के आतंकी हमले 26/11 पर आधारित पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फ़िल्में –

    ‘द अटैक्स ऑफ 26/11’

    मुंबई आतंकी हमले 26/11 पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 5 फ़िल्में !

    राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द अटैक्स ऑफ 26/11’ साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म में नाना पाटेकर लीड रोल में थे। जहां उन्होंने फिल्म 26/11 के उस आतंकी हमले को फिल्म के जरिये दिखाया था। फिल्म अच्छी थी लेकिन डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने कुछ ज़्यादा रोमांच फिल्म में भर दिया जिससे से असल कहानी कम और एक फीचर फिल्म ज़्यादा लगी।

    फैंटम

    मुंबई आतंकी हमले 26/11 पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 5 फ़िल्में !


    सैफ अली खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म फैंटम भी मुंबई के 26/11 हमले पर आधारित थी। फिल्म में वही सीन फिर दोहराए गए थे, जिससे कभी मुंबई दहल गया था। ऑडियंस की तरफ से फिल्म को मिला-जुला रिस्पोंस मिला था। इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था।

    बेबी

    मुंबई आतंकी हमले 26/11 पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 5 फ़िल्में !

    साल 2015 में आई फिल्म ‘बेबी’ मुंबई अटैक की कहानी को दिखाया गया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, अनुपम खेर डेनी मुख्य भूमिका में थे। वहीं ‘अ वेडनेसडे’ जैसी थ्रिलर फिल्म से डायरेक्शन में अपना डेब्यू कर चुके नीरज पांडेय ने फिल्म डायरेक्ट की थी। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था।

    ‘अ वेडनेसडे’

    मुंबई आतंकी हमले 26/11 पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 5 फ़िल्में !

    नीरज पांडेय के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म मुंबई हमले के एक साल बाद 2009 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म में मुंबई हमले सीन्स पर फोकस किया गया था। जहाँ अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में थे। यहाँ अनुपम पुलिस कमीशनर की भूमिका थे, जो ट्रेन में बम लगाये जाने के बाद एक्शन लेता है।

    'होटल मुंबई'

    मुंबई आतंकी हमले 26/11 पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 5 फ़िल्में !

    एंथनी मारस के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'होटल मुंबई'  इसी साल 7 सितम्बर को रिलीज़ हुई है। फिल्म मुंबई की उस काली रात को दिखाया गया है जब आतंकी ने ताज होटल पर अटैक किया था। फिल्म में अनुपम खेर, देव पटेल मुख्य भूमिका थे। फिल्म को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में भी जगह मिली और डायरेक्टर ने इस फिल्म के लिए बहुत से अवार्ड भी अपने नाम किये, हालांकि बाहरी ऑडियंस की तरफ से फिल्म को अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला।