ऋचा चड्डा और अली फज़ल इस साल करने वाले हैं शादी, डेट आई सामने
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
ऋचा चड्ढा और अली फजल जोड़ी बेशक खबरों में नहीं रहती हो लेकिन ये दोनों लंबे समय से एक दूसरे के साथ हैं। 5 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अब ये कपल शादी करने की प्लानिंग कर रहा है। खबरों की माने तो दोनों इस साल के मिड में शादी कर सकते हैं।
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अली और ऋचा जून या जुलाई में शादी करेंगे। दोनों के करीबी दोस्त का कहना है, "रिचा और अली एक साथ बहुत खुश हैं और अपने रिश्ते को और मजबूत करने के लिए अगला कदम उठाने के लिए उत्सुक हैं।" मतलब ऋचा और अली चोरी-छुप्पे शादी प्लान कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि ऋचा और अली की शादी के चार फंक्शन अलग अलग जगह होंगे। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी के फंक्शन दिल्ली और मुंबई में किये जायेंगे। इस शादी से दोनों के परिवारवाले भी खुश हैं।
बता दें, ऋचा और अली की मुलाकात साल 2013 में आई फिल्म फुकरे के दौरान हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर रिश्ता प्यार में बदल गया। तब से दोनों के दूसरे के साथ रिलेशन में हैं और खुश हैं। अब दोनों की शादी का इंतजार हो रहा है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें