संजय दत्त को हुआ लंग्स कैंसर, इलाज के लिए अमेरिका होंगे रवाना

    संजय दत्त को हुआ लंग्स कैंसर, इलाज के लिए अमेरिका होंगे रवाना

    संजय दत्त को हुआ लंग्स कैंसर, इलाज के लिए अमेरिका होंगे रवाना

    बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है संजय दत्त स्टेज 4 लंग कैंसर हुआ है। अभी कुछ ही दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। हॉस्पिटल में सने का कोरोना टेस्ट किया गया जो नेगेटिव आया जिसके बाद उनकी कैंसर की जांच की गई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं बीती राज संजय दत्त में सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि वो काम से ब्रेक ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि संजय ईलाज के लिए अमेरिका जल्द रवाना हो सकते हैं।

     संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा -"हैलो दोस्तो, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते अपने काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि वो परेशान ना हो और कुछ भी फालतू का अंदाजा ना लगाएं। आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा।"

    संजय दत्त को कैंसर होने की जानकारी जर्नलिस्ट कोमल नाहटा ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा, 'संजय दत्त लंग कैंसर से पीड़ित हैं। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' कोमल नाहटा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में ये भी बताया कि संजय दत्त के फेफड़ों में पानी भर गया था जिसे निकाला गया। इसके बाद कुछ टेस्ट किये गए जिसमें संजय दत्त को स्टेज 4 का कैंसर होने की जानकरी सामने आई।

    बता दें, दत्त परिवार में ये तीसरा कैंसर केस है। संजय दत्त की मां नरगिस और पहली पत्नी ऋचा शर्मा भी कैंसर से पीड़ित थीं, जिसके चलते दोनों का निधन हुआ था। वहीं पिछले करीब 6 महीने से सनाज्य पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों से दूर रह रहे हैं। मान्यता दुबई में थी जब लॉकडाउन का एलान हुआ तब से वो वहीं अपने दोनों बच्चों के साथ रह रही हैं।