अपने बच्चों की पहली फिल्म देखने से पहले ही दुनिया छोड़ गई इन एक्टर्स की माएं !
बचपन में बच्चों के बहुत से सपने होते हैं और बड़े होते होते बच्चे अपने इन सपनों को पूरा करने में लग जाते अहिं। बहुत सी परेशानियों का सामना करते हैं। इनमें से कुछ मंजिल जल्दी मिल जाती है तो कुछ को बहुत वक़्त लगता है। लेकिन सबसे ज्यादा ख़ुशी उन माँ-बाप को होती है जो अपने बच्चों को सफल होते देखते हैं। ये शायद सबके लिए सबसे ख़ुशी का पल होता है। लेकिन हमारे बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिनकी सफलता देखने से पहले उनके माँ या पिता ने उनका साथ छोड़ दिया।
ये उन एक्टर्स के लिए सबसे दुखद रहा होगा जिनकी पहली फिल्म भी उनकी माँ नहीं देख पाई। कितने ही सपने सजाये होंगे उस माँ ने। लेकिन किस्मत को तो शायद कुछ और ही मंजूर था।
ये हैं वो बॉलीवुड स्टार्स जिनके डेब्यू से पहले उनकी माँ ने दुनिया छोड़ दी-
संजय दत्त- नरगिस दत्त
नरगिस दत्त अपने जमाने की बेहतरीन अदाकारा रही हैं। उस वक़्त इन्होंने अपने बेटे संजय को लेकर भी यही सपना देखा होगा कि वो भी एक सफल एक्टर बने। संजय उस समय फिल्म ‘रॉकी’ भी कर रहे थे। ये फिल्म 8 मई 1981 को रिलीज़ लेकिन इस रिलीज़ से ठीक 5 दिन पहले नरगिस दत्त इस दुनिया को अलविदा कह चुकी थी। ये दौर संजय के लिए सबसे ख़राब था। इससे उभरने के लिए उन्हें बहुत वक़्त लगा।
शाहरुख़ खान –लतीफ़ फातिमा खान
कम उम्र में पिता का साथ छूटने के बाद शाहरुख़ अपनी माँ के बेहद करीब आ गए थे। अपनी हर ख़ुशी और दुःख को वो अपनी माँ के साथ शेयर करते थे। बॉलीवुड से पहले टीवी पर कामयाब होने के बाद उन्हें फिल्म ‘दीवाना’ ऑफर हुई। इस फिल्म के लिए शाहरुख़ की बहुत तारीफ हुई। लेकिन शाहरुख़ की हर ख़ुशी में शामिल होने वाली उनकी माँ अब इस दुनिया में नहीं थीं। वो अपने लाड़ले बेटे की पहली फिल्म नहीं देख पाई।
अर्जुन कपूर-मोना कपूर
अभी कुछ साल पहले की तो बात है जब अर्जुन ने बॉलीवुड में कदम रखा था। पहली फिल्म ‘इश्कजादे’ के लिए उन्होंने वजन कम कर अपने आप को फ़िट बनाया था। माँ के साथ मिलकर पहली फिल्म के लिए बहुत सी प्लानिंग की गई थी। लोकिन फिल्म रिलीज़ ठीक कुछ महीने पहले यानी 25 मार्च 2012 को कैंसर के चलते उनकी मोना इस दुनिया से अलविदा कह गई। उनके जाने के बाद 11 मई को अर्जुन की पहली फिल्म रिलीज़ हुई। जो सुपरहिट निकली। लेकिन हर बात माँ को बताने वाले अर्जुन अपनी फिल्म की सक्सेस के बारे में नहीं बता पाए।
जान्हवी कपूर –श्रीदेवी
श्रीदेवी का अचानक दुनिया छोड़ कर चले जाना कपूर फैमिली के साथ पूरे इंडिया के लिए बहुत बड़ा सदमा था। ये दुःख से शादी ये परिवार कभी उभर नहीं पायेगा। लेकिन उन दो बेटियों के लिय ये समझ से बाहर था कि अचानक उनकी माँ उन्हें छोड़ कर कैसे जा सकती हैं। वो भी तब जब जान्हवी की की डेब्यू फिल्म रिलीज़ होने वाली है। उसे इंडस्ट्री में कदम जमाने हैं। एक्टिंग के गुण सीखने हैं। लेकिन श्रीदेवी अपनी बेटियों को आगे बढ़ते नहीं देख पाई और जान्हवी की पहली फिल्म से पहले ही उन्हें छोड़ गई।