आपने ध्यान दिया बॉलीवुड की इन फिल्मों में लीड एक्ट्रेसेज़ की आवाज़ डब की गई थी !

    आपने ध्यान दिया बॉलीवुड की इन फिल्मों में लीड एक्ट्रेसेज़ की आवाज़ डब की गई थी !

    हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए सही हिंदी भाषा का आना भी बहुत ज़रूरी होता है। ये बात और है कि इंडस्ट्री ने खुले दिल से बाहर से आये कलाकारों का स्वागत और उन्हें काम दिया है। आज की कई बड़ी एक्ट्रेसेज़ ऐसी हैं जो अपने शुरूआती दौर में हिंदी ठीक से बोल और समझ नहीं पाती थी। ऐसी स्थिति निर्माता-निर्देशक ने डबिंग आर्टिस्ट   के जरिये फिल्म में एक्ट्रेस की आवाज डब कराई। लेकिन कुछ ऐसी भी एक्ट्रेसेज़ जिन्हें हिंदी भी आती है उसके बाद भी फिल्मों में उनकी आवाज़ डब की गई।

    कैटरीना कैफ

    कैटरीना कैफ बेशक आज टॉप की एक्ट्रेसेज़ में शामिल हैं और ठीक से हिंदी भी बोल पाती हैं। लेकिन करियर की शुरुआत में इनके फिल्म में इनकी आवाज म्यूट कर डब आर्टिस्ट ने इनकी आवाज़ डब की गई थी। इनकी सरे डायलॉग डब आर्टिस्ट ने बोले थे। सलमान खान के साथ इनकी पहली फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ तो आपको याद होगी। इस फिल्म एम इन्होने जो फर्राटेदार हिंदी बोली है वो दरअसल इन्होने नहीं बल्कि डब आर्टिस्ट ने बोली है। इसके अलावा फिल्म ‘सरकार’ और ‘हमको दीवाना कर गए’ में भी इनकी आवाज़ डब थी।

    श्रीदेवी

    इसमें कोई शक नहीं कि ये एक बेहतरीन अदाकारा हैं, इन्होने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत सी बेहतरीन फिल्में दी हैं। लेकिन इनके हिंदी एक्सेंट में आपको कहीं न कहीं साउथ का टच भी मिलेगा। जिस वजह से कुछ फिल्मों में इनकी आवाज़ डब की गई थी। फिल्म ‘चांदनी से पहले आई अधिकतर फिल्मों में इनकी आवाज़ डब थी। लेकिन इस फिल्म के बाद इन्हें इनकी आवाज़ वापस मिल गई। इससे पहले अमिताभ के साथ इनकी फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ में इनकी आवाज़ एक्ट्रेस रेखा द्वारा डब की गई थी।

    नर्गिस फाखरी

    फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस नर्गिस बेशक अच्छी एक्ट्रेस हो, लेकिन बोलने समझने के मामले में ये कुछ नहीं जानती। इस फिल्म में इनकी आवाज़ सिर्फ इसी लिए डब की गई थी क्योंकि ये हिंदी के डायलॉग बोलने में असमर्थ थी।

    रानी मुखर्जी

    बॉलीवुड में रानी के करियर की शुरुआत भी कुछ ऐसी थी। शुरूआती दौर में रानी की आवाज़ किसी भी फिल्ममेकर को पसंद नहीं आती थी। उन्हें लगता था कि इनकी आवाज़ ज़्यादा भारी है, जो फिल्म की हीरोइन के उपर अच्छी नहीं लगेगी। इस लिए इस फिल्म में रानी की ओरिजिनल आवाज़ नही थी बल्कि डब आर्टिस्ट ने उनकी आवाज़ डब की थी। हालाँकि बाद में उनकी आवाज़ की खूब तारीफ़ हुई। वो अपनी अलग तरह की आवाज़ के लिए भी खासा पॉपुलर हैं।

    काजोल

    इस लिस्ट में काजोल जैसी एक्ट्रेस का नाम देख कर हैरान हो गए न? दरअसल फिल्म ‘दुश्मन’ में इनकी आवाज़ डब की गई थी, क्योंकि इन्हें फिल्म में चिल्लना था जिसके बाद इनका गला ख़राब हो गया। इसलिए डब आर्टिस्ट से इनकी आवाज़ डब कराइ गई थी।

    बिपाशा बसु

    सक्सेसफुल मॉडलिंग करियर के बाद बिपाशा ने बॉलीवुड फिल्मों की तरफ रुख किया था। इस समय इनकी आवाज़ इतनी ठीक नहीं ठीक कि वो फिल्मों में फर्राटेदार डायलॉग्स बोले जाये। इसलिए इनकी शुरुआती फिल्मों में इनकी आवाज़ डब आर्टिस्ट द्वारा डब कराई गई थी। फिल्म ‘राज’ ‘जिस्म’ और ‘अजनबी’ में इनकी आवाज़ डब थी।

    दीपिका पादुकोण

    शाहरुख खान के ऑपोजिट फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दीपिका की आवज़ भी डब की गई थी। फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में इनकी आवाज़ को और ग्रेसफुल बनाने के लिए कहीं कहीं डब आर्टिस्ट की मदद ली गई थी।

    जैकलीन फर्नांडिस

    श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन अब बेशक अच्छी हिंदी बोल लेती हैं, लेकिन बॉलीवुड में एंट्री लेने के दौरान ये ठीक से हिंदी में डायलॉग बोल नहीं पाती थी। इन्होने कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।

    प्रिटी जिंटा

    प्रिटी का नाम भी उन एक्ट्रेसेज़ में शामिल है फिल्मों में जिनकी आवाज़ डब की गई है। वैसे तो इनकी अवाब बहुत ही प्यारी है लेकिन फिल्म ‘सोल्जर’ में इनकी खुद की आवाज़ नहीं थी।