बॉलीवुड की बुराई करना इन 5 सेलिब्रिटीज की फेवरेट आदत है !

    बॉलीवुड की बुराई करना इन 5 सेलिब्रिटीज की फेवरेट आदत है !

    बॉलीवुड की बुराई करना इन 5 सेलिब्रिटीज की फेवरेट आदत है !

    जब आप इस बारे सोचें, तो सही में बॉलीवुड एक परिवार जैसा ही लगता है। और किसी भी परिवार की तरह बॉलीवुड में भी दुनियाभर का ड्रामा और गॉसिप होती रहती है। इसके साथ ही, दूसरे परिवारों की ही तरह यहाँ बॉलीवुड के मेम्बर्स भी नाराज़ बुआ जी और ताऊ जी की तरह होते हैं, जो हर चीज़ पर गुस्सा ही होते रहते हैं।

    ये हैं बॉलीवुड के वो सितारे, जिन्होंने इंडस्ट्री की बुराई करना अपना फेवरेट टाइमपास बना लिया है।

    कंगना रनौत

    5 Bollywood Celebs Whose Favorite Hobby Is Criticizing Bollywood

    शुरुआत में कंगना के गुस्से का शिकार उनके एक्स आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन और ऋतिक रोशन हुआ करते थे। इसके बाद उन्होंने करण जौहर को खरी-खोटी सुनानी शुरू की और अब कंगना पूरे बॉलीवुड से नाराज़ हैं, जिसके बारे में वे सोचती हैं कि यहां लोगों ने उनके खिलाफ गैंग बनाया हुआ है। इतना ही नहीं कंगना ने मीडिया के सामने सभी की वाट लगाने की कसम भी खायी है। 

    गोविंदा

    5 Bollywood Celebs Whose Favorite Hobby Is Criticizing Bollywood

    अपने आप को इंडस्ट्री द्वारा कॉमिक एक्टर के रूप में स्टीरियोटाइप करने से लेकर, अवार्ड शोज़ की बुराई करने और अपने बुरे समय में इंडस्ट्री के अपना साथ ना देते तक, गोविंदा आजकल बॉलीवुड की फ़िल्में करने से ज्यादा उसकी शिकायतें करते हैं।

    नसीरुद्दीन शाह

    5 Bollywood Celebs Whose Favorite Hobby Is Criticizing Bollywood

    बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक होने के बावजूद, नसीरुद्दीन शाह इंडस्ट्री से बहुत खुश नहीं हैं। बॉलीवुड को समय-समय पर खरी-खोटी सुनाने के अलावा उन्होंने विराट कोहली को अभी तक का सबसे बेकार बल्लेबाज़ तक कह डाला।

    राम गोपाल वर्मा

    5 Bollywood Celebs Whose Favorite Hobby Is Criticizing Bollywood

    एक और इंसान जो बॉलीवुड में लोगों से लड़ाई मोल लेने के लिए जाना जाता है वो है रामू। बॉलीवुड में ऐसा कुछ भी नहीं है जो राम गोपाल वर्मा को खुश कर सके और यही बात वे हमेशा बोल-बोलकर दुनिया को बताते रहते हैं।

    अनु कपूर

    5 Bollywood Celebs Whose Favorite Hobby Is Criticizing Bollywood

    अनु कपूर के मुताबिक, बॉलीवुड ने उन्हें एक जूनियर आर्टिस्ट बनाकर छोड़ दिया है, तनुश्री दत्ता झूठ बोल रही हैं, बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स का काम करना गलत है और अवार्ड शोज़ किसी तमाशे से कम नहीं हैं। तो साफ़ बात ये है कि बॉलीवुड में कुछ भी अब अनु कपूर को पसंद नहीं है और ये बात वे हमेशा हमें बताते रहते हैं।