बॉलीवुड फिल्मों के इन किरदारों ने सिखाया ब्रेकअप से उभरने का तरीका !

    बॉलीवुड फिल्मों के इन किरदारों ने सिखाया ब्रेकअप से उभरने का तरीका !

    दिल तोडना और टूटना सबसे दुखद अनुभव है। इन एहसासों से बाहर निकल पाना हर व्यक्ति के लिए सबसे मुश्किल काम होता है। लेकिन हमारी बहुत सी हिंदी फिल्मों में ऐसी परिस्थतियों से लड़ने के बारे में बताया गया है। ऐसी बहुत सी फिल्म है जहां एक्टर का दिल टूटने के बाद वो डिप्रेस नहीं हुआ बल्कि उस स्थति से बाहर निकल कर आगे बढ़ गए। हम फिल्मों के इन किरदारों से सीख ले सकते हैं, कि ऐसी स्थिति से कैसे निपटा जाये।

    हमने वैसे तो बहुत सी फिल्में देखी होगी जहां हीरो या हीरोइन का दिल टूटा हो। लेकिन हमने उन सभी फिल्मों में से इन खास किरदारों को चुना है। जिन्होंने दिल टूटने के बाद हार नहीं मानी और आगे बढती गई।

    क्वीन

    फिल्म ‘क्वीन’ उस साल की सबसे बड़ी फिल्म थी। इस फिल्म में कंगना यानी रानी की कहानी ने सबके दिल को छू लिया। रानी की विजय नाम के लड़के से शादी होने वाली होती है और शादी से ठीक पहले पता चलता है कि वो रानी से शादी नहीं करना चाहता। इसके बाद रानी भी अकेले हनीमून मनाने निकल पड़ती है। लंदन और पेरिस की सड़कों पर अकेले घूम कर, नए लोगों से मिलकर वो अपनी जिंदगी अहमियत समझती है। ये वो मौका होता है जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है।ये फिल्म सिखाती है कि ऐसे वक़्त में आत्मविश्वास और अपने आप को मौका देना न छोड़े।

    ये भी पढ़े -बॉलीवुड की इन 4 जोड़ियों ने ब्रेकअप के बाद भी दी हिट फिल्म !

    बॉलीवुड फिल्मों के इन किरदारों ने सिखाया ब्रेकअप से उभरने का तरीका !

    ये जवानी है दीवानी

    असल ब्रेकअप के बाद दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर एक बार इस फिल्म में साथ आये थे। फिल्म में सिंपल सी दिखने वाली नैना को कबीर से प्यार हो जाता है। कबीर वो जो सिर्फ अपने सपने पूरे होने के बारे में सोचता है। उसकी जिंदगी में प्यार के लिए जगह ही नहीं है। फिल्म में कबीर अब्रॉड चला जाता है। नैना जान चुकी होती है कि अब वो कबीर को कभी नहीं देख पायेगी। नैना अपने पहले प्यार में फेल हो गई है। लेकिन वो लाइफ से डिप्रेस नहीं होती है। और अपनी जिंदगी में ख़ुशी-ख़ुशी आगे बढती हैं।

    ये भी पढ़े- साल 2017 में इन बॉलीवुड और टीवी कपल्स का हुआ ब्रेकअप!

    बॉलीवुड फिल्मों के इन किरदारों ने सिखाया ब्रेकअप से उभरने का तरीका !

    लेडीज वर्सेज रिक्की बहल

    फिल्म में रणवीर सिंह एक प्ले बॉय की भूमिका में होते हैं। वो फिल्म में तीन लड़कियों से प्यार और शादी का वादा करके उनके पैसे लूट कर गायब हो जाते हैं। रणवीर को सबक सिखाने के लिए तीनों लडकियां किसी चौथी लड़की यानी अनुष्का शर्मा को हायर करती हैं। लेकिन अनुष्का भी रणवीर के प्यार में पड़ जाती हैं। बाद में उन्हें समझ और सीख मिलती है। 

    ये भी पढ़े- ब्रेकअप ने बना दिया इन बॉलीवुड सितारों को मशहूर !

    बॉलीवुड फिल्मों के इन किरदारों ने सिखाया ब्रेकअप से उभरने का तरीका !

    बचना ए हसीनो

    फिल्म में हमें बिपाशा का किरदार बहुत पसंद आया। रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद वो परेशान हो कर नहीं बैठती बल्कि वो लाइफ में आगे बढ़ना और कुछ अचीव करने पर अपना पूरा ध्यान लगा देती हैं। ये किरदार उन सभी के लिए एक सीख है जो ब्रेकअप के बाद अपनी जिंदगी बोरिंग बना लेते हैं।

    ये भी पढ़े -टीवी के इन 8 सलेब्रिटिज़ ने ब्रेकअप के बाद अरेंज मैरिज को चुना !

    बॉलीवुड फिल्मों के इन किरदारों ने सिखाया ब्रेकअप से उभरने का तरीका !

    जब तक है जान

     इस फिल्म की कहानी शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के इर्द गिर्द घूमती है। अनुष्का को अलग परिस्थतियों में शाहरुख़ से एक तरफ़ा प्यार हो जाता है। वो बहुत कोशिश करती हैं कि शाहरुख़ भी उनसे प्यार करे। लेकिन ऐसा हो नहीं पता। आखिर में वो पीछे हट जाती हैं और कैटरीना और शाहरुख़ को मिलवाती हैं।

    बॉलीवुड फिल्मों के इन किरदारों ने सिखाया ब्रेकअप से उभरने का तरीका !

    इन किरदारों ने सिखाया ब्रेकअप से बाहर निकलने का तरीका !